Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Board Result 2025: आईपीएस बनना चाहती है मजदूर की टॉपर बेटी, पिता ने कहा- आगे की पढ़ाई में नहीं छोड़ूंगा कसर

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:55 PM (IST)

    UK Board Result 2025 पौड़ी की राधिका रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 22वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जीआईसी सीकू की छात्रा राधिका ने सफलता का श्रेय मेहनत परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। वह प्रतिदिन 6 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी और आईपीएस अफसर बनना चाहती है।

    Hero Image
    UK Board Result 2025: आईपीएस बनना है मजदूर की टॉपर बेटी का लक्ष्य.

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एक मजदूर की बेटी राधिका ने प्रदेश में 22वां स्थान हासिल कर परिवार, क्षेत्र व जिले का नाम रौशन किया है। वह जीआइसी सीकू की छात्रा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, स्वजनों के सहयोग व शिक्षकों के मागर्दशन को दिया है। बताया कि वह हर दिन 6 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। उसका सपना आईपीएस अफसर बनना है।

    शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम जीआइसी सीकू व सीकू गांव को खुशियों की सौगात लेकर आया। विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा राधिका रावत ने प्रदेश की टॉप-25 मैरिट सूची में 22वां स्थान पाया।

    यह भी पढ़ें- UK Board Result 2025 Topper List: परिणामों में लड़के या लड़कियां किसने मारी बाजी? यहां देखें टॉपरों की लिस्‍ट

    राधिका ने 500 अंकों में 474 अंक हासिल कर 94.80 फीसदी अंक हासिल किए। विज्ञान विषय में 100, हिंदी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। राधिका की सफलता से स्कूल प्रशासन गदगद नजर आ रहा है। वहीं परिवार में खुशी की लहर है।

    विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिश

    प्रधानाचार्य हनुमंत कुकरेती व शिक्षक पारेश्वर मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में हाईस्कूल में 11 और इंटर में 22 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा राधिका ने विद्यालय का नाम प्रदेश में रौशन कर सभी को गौरवांवित किया है।

    टॉपर राधिका सीकू गांव की रहने वाली है। उसके पिता रविंद्र सिंह मजदूरी कर परिवार आजीविका चलाते हैं। मां लक्ष्मी देवी गृहणी है। छोटा भाई जीआइसी सीकू में कक्षा 8वीं में अध्ययरनत है। राधिका ने बताया कि वह हर दिन छह घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। कभी कोई ट्यूशन नहीं लिया।

    कहा परिवार की आर्थिक स्थिति व गांव में यह सुविधा भी नहीं है। राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय स्वयं की कड़ी मेहनत, स्वजनों का सहयोग व शिक्षकों का निरंतर मार्गदर्शन को दिया। कहा मेरा सपना एक आईपीएस अफसर बनना है। सपने को साकार करने के लिए इंटरमीडिएट के बाद कड़ी मेहनत करुंगी।

    यह भी पढ़ें- UBSE UK Board Result 2025 LIVE: हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं टॉपर अनुष्‍का शिक्षक की बेटी

    बेटी की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए हमेशा ही प्रोत्साहित किया। मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता हूं। क्षमता के अनुरुप उसी पढ़ाई अच्छी हो, इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। - रविंद्र सिंह, राधिका के पिता

    कठिनाईयों का पार करने वाले ही सपनों को साकार करते हैं। आज हाईस्कूल में राधिका ने 22वीं रैंक हासिल की है। उम्मीद है कि इंटरमीडिएट में वह और बेहतर रैंक हासिल करेगी। शिक्षा विभाग द्वारा उसकी हर संभव मदद की जाएगी। - नागेंद्र बर्त्वाल, प्रभारी सीईओ पौड़ी।

    comedy show banner
    comedy show banner