Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Weather Impact: नहीं थम रही आपदा से पैदा होने वाली चुनौतियां, रविवार की बारिश से हाइवे पर बढ़ा खतरा

    By Ajay khantwalEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 07:06 PM (IST)

    कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को हुई वर्षा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर व मलबा गिरने का दौर जारी रहा। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की जेसीबी व पोकलैंड मशीनें लगातार मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई थी। वहीं मलबा व बोल्डर हटाने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

    Hero Image
    कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य पांचवे मील से करीब दो किलोमीटर आगे सड़क पर आए बोल्डर को हटाती पोकलैंड मशीन।

    कोटद्वार, जागरण टीम: कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को हुई वर्षा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर व मलबा गिरने का दौर जारी रहा। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की जेसीबी व पोकलैंड मशीनें लगातार मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई थी। वहीं, मलबा व बोल्डर हटाने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिन से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी। ऐसे में एक बार फिर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर खतरनाक हो गया था। जगह-जगह मलबा व बोल्डर गिरने का दौर जारी रहा। चिकनी मिट्टी में दोपहिया वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा बना हुआ था। वर्षा के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की सांसें अटकी रही। 

    सुचारू करवाया गया यातायात

    वहीं, शनिवार शाम को भी पांचवे मील से करीब दो किलोमीटर आगे बरसाती रपटे पर मलबा व बोल्डर गिर गया था। मौके पर तैनात पोकलैंड मशीन से मलबे व बोल्डर को हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया। कई स्थानों पर सड़क का हिस्सा गायब होने के कारण आमने-सामने से आ रहे दो भारी वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग भी नहीं मिल पा रहा। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है।

    यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Weather: देहरादून समेत इन चार जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी

    पानी-पानी हुआ शहर

    शनिवार देर रात को हुई बारिश का दौर रविवार दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान शहर में नालियां चोक होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी रही। ऐसे में आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे बुरी स्थिति झंडा चौक की बनी हुई थी। कई व्यापारियों की दुकान के बाहर घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ था।

    यह भी पढ़ें:- सौतन का विरोध करने पर पति ने पत्नी पर किया अत्याचार, मारपीट कर कहा- घर में रखना हो कदम तो दो लाख और कार लाओ