Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तवाघाट में मलबा गिरने से हाईवे बंद, चीन सीमा से कटा उत्‍तराखंड का संपर्क

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 01:55 PM (IST)

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-घटियाबगड़ हाईवे मलबा गिरने से बंद हो गया है, जिससे चीन सीमा से संपर्क टूट गया है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मार्ग को खोलने में जुटा है, लेकिन लगातार मलबा गिरने से दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image

    दिन भर वाहन फंसे रहे। Jagran

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। गुरुवार को मार्ग सुधारीकरण कार्य के लिए किए गए बारुदी विस्फोट से टनकपुर -तवाघाट हाईवे में तवाघाट पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। दिन भर वाहन फंसे रहे। तवाघाट से आगे सोबला, दारमा,चौदास, पांगला , गर्बाधार लेकर व्यास घाटी के ग्रामीण धारचूला नहीं पहुंच सके । जिसके चलते धारचूला बाजार में सुनसानी छायी रही। इस दौरान धारचूला से उच्च हिमालयी व्यास और दारमा घाटी जाने वाले वाहन पूरे दिन भर तवाघाट के पास फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। तवाघाट के पास मार्ग सुधारीकरण के लिए गुरुवार को बारुदी विस्फोट किया गया जिसके चलते रात को भारी मलबा सड़क पर आ गया और मार्ग बंद हो गया। सुबह जब धारचूला से दीपावली पर उच्च हिमालयी गांवों को जाने वाले ग्रामीणों को लेकर वाहन तवाघाट के पास पहुंचे तो मार्ग बंद मिला । वहीं दारमा, व्यास की तरफ आने वाले वाहन भी फंस गए।

    भारी मलबे के चलते मार्ग के सायं पांच बजे तक खुलने की संभावना बताई गई । सूचना के अनुसार मार्ग सायं छह बजे के बाद खुल सका ।तब जाकर वाहन गंतव्य को रवाना हुए हैं। देर रात तक वाहनों के गंतव्य तक पहुंचने की संभावना है। शुक्रवार को आदि कैलास जाने वाले यात्री गिने चुने ही बताए जा रहे हैं। लौट रहे यात्री फंसे । मार्ग बंद होने से स्थानीय ग्रामीण धारचूला बाजार नहीं पहुंच पाए।