चंदन के लेपन के साथ शिव महिमा का गान करते दिखीं अभिनेत्री सारा अली खान, लोगों के दिलों में घर कर गई सादगी
अभिनेत्री सारा अली खान तीन दिन की रुद्रनाथ यात्रा के बाद गोपेश्वर से वापस लौटीं। उन्होंने रुद्रनाथ धाम में कपाट बंदी के अवसर पर भगवान शिव के दर्शन किए और चंदन का लेपन कर शिव वंदना गाई। सारा अली खान ने स्थानीय लोगों के साथ चूल्हे पर रोटी सेंकी और जमीन पर बैठकर खाना खाया। उनकी सादगी और ग्रामीणों से बातचीत की यादें हमेशा बनी रहेंगी।

तीन दिन की चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की यात्रा के बाद फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान लौटीं । फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। तीन दिन की चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की यात्रा के बाद फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान गोपेश्वर से हेलीकाप्टर से वापस लौट गई है। रुद्रनाथ यात्रा के दाैरान जिस प्रकार सादगी से फिल्म स्टार ने लोगों से मेल मिलाप के साथ प्रवास किया वे यादें पीछे छोड़ गई हैं।
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने रुद्रनाथ धाम में कपाट बंदी के अवसर पर शिरकत कर भगवान शिव के दर्शन किए। इस दौरान सारा अली खान माथे पर चंदन का लेपन कर शिव वंदना गाते हुए दिखी। रुद्रनाथ धाम में जिस प्रकार ढाबे में लकड़ी के चूल्हे के पास बैठकर स्थानीय युवकों के साथ रोटी सेकते नजर आई तथा जमीन पर बैठकर ही खाना खाया। यह सादगी हर किसी की जुबान पर है।
सारा अली खान ने रुद्रनाथ धाम में दर्शनों के बाद गंगोलगांव वापस लौटी तो घास लेकर आ रही गंगोलगांव की घस्यारियों के साथ फोटो खिंचाते हुए उनके जीवनचर्या को लेकर बातचीत करते भी दिखी।
गंगोलगांव से गोपेश्वर हेलीपैड तक जाने के लिए सारा अली खान के लिए मारुती स्विफ्ट कार उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें पांच लोग सवार होकर गए। गांव में जिस प्रकार आम ग्रामीणों से मिलकर सारा अली खान ने बातचीत की वह इन वादियों में हमेशा याद रखने की बातें बन गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।