भारी बारिश से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तबाही, कई मकान मलबे में दबे; दर्जनभर वाहन क्षतिग्रस्त
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही मची है। बगरधार में कई घर मलबे में दब गए और कई घरों में मलबा घुस गया। रूमसी में कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए पंचायत भवन में व्यवस्था की है। विधायक ने राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।

संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। शुक्रवार रात अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से भारी तबाही मची। बगरधार में चार मकान मलबे में दब गए, जबकि एक दर्जन से अधिक घरों में मलबा घुस गया। नाकोट व बैंक कालोनी में भी कई घरों में पानी घुस गया। वहीं धान्यू में भी एक दर्जन आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। आपदा की क्षति का आकलन के लिए राजस्व व नगर पंचायत की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में गईं।
शुक्रवार रात्रि पूरी केदारघाटी में तेज वर्षा के साथ ही अतिवृष्टि हुई। इससे अगस्त्यमुनि नगर पंचायत व आस-पास के क्षेत्रों में भारी तबाही मची। रूमसी में अतिवृष्टि से सैकड़ों कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है, जबकि आस-पास के क्षेत्र गिंवाली व सौडी, सिलकोट क्षेत्र में भी तेज वर्षा से भारी नुकसान हुआ। कई घरों की सुरक्षा दीवार, गोशालाएं, पेयजल लाइन, सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हो गईं।
एक दर्जन घरों में घुसा मलबा व पानी
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि व चमेली ग्राम सभा में बगरधार में देर रात अतिवृष्टि से यहां एक दर्जन घरों में मलबा व पानी घुस गया, जिससे कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। चार आवासीय भवन मलबे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राजस्व विभाग की टीम और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, सभासद सोनिया सजवाण ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
प्रभावित परिवारों के रहने के लिए पंचायत भवन में व्यवस्था की गई है। बनियाड़ी वार्ड में भी आठ घरों को भूस्खलन के चलते खतरा पैदा हो गया है। चमेली गांव के पणधारा तोक के चरपाणी में सड़क का पूरा पुस्ता बह चुका है, जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है।
अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास तिगड्डू गदेरे में आए भारी मलबे से वसुंधरा होमस्टे को भारी क्षति पहुंची है। होमस्टे के कमरों में रखा सारा सामान मलबे में दब गया है, तीन वाहन मलबे में दब गए। एक पुलिया बह गई है और सड़क के नीचे बसी बस्ती के लिए खतरा बना हुआ है।
विजयनगर गदेरे के उफान में आने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोगों ने रात को घरों से बाहर भाग कर जान बचाई। विजयनगर वार्ड के धान्यू में आवासीय मकानों को क्षति पहुंची है। प्रभावित ग्रामीण नीरज मलासी ने बताया कि देर रात उनके मकान के ऊपर पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा, जिससे भवन को खतरा पैदा हो गया है। वह नगर के स्टेट बैंक कालोनी में भी कई घरों में बरसाती पानी घुस गया।
एनएच द्वारा अगस्त्यमुनि बाई पास के लिए बनाई जा रही सड़क का मलबा भारी वर्षा में बहकर आवासीय क्षेत्र में घुस रहा है। इससे भारी नुकसान हुआ है। वहीं अगस्त्यमुनि क्षेत्र में अतिवृष्टि की सूचना मिलते ही विधायक आशा नौटियाल ने प्रशासन से बात कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रभावितों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उन्हें तात्कालिक मदद दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।