Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएमवीएन नहीं अब इनके हाथ केदारनाथ की ध्‍यान गुफा का संचालन, सितंबर से अक्‍टूबर तक मिली 15 बुकिंग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:27 PM (IST)

    श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन अब बीकेटीसी करेगी। पहले यह गुफा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) द्वारा संचालित की जाती थी। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान के बाद यह गुफा लोकप्रिय हुई। जीएमवीएन ने गुफा को बीकेटीसी को हस्तांतरित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है और जल्द ही गुफा बीकेटीसी को सौंप दी जाएगी।

    Hero Image
    बीकेटीसी को ध्यान गुफा हस्तांतरित करने हेतु जीएमवीएन ने दी अनापत्ति. File Photo

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में श्री केदारनाथ धाम में स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन अब बीकेटीसी करेगी। अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम इसे गुफा का संचालन किया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री केदारनाथ मंदिर के सामने दुग्ध गंगा वाली पहाड़ी पर स्थित ध्यान गुफा में वर्ष 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन साधन की थी, जिसके बाद से यह गुफा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी चर्चा में आ गई थी। इस गुफा को रूद्र ध्यान गुफा भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ही पर्यटन विभाग ने 2018 में यहां पर मौजूद प्राकृतिक गुफा को नया स्वरूप देकर इसका नाम ध्यान गुफा बनाई थी।

    श्री केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति को हस्तान्तरण किये जाने हेतु जीएमवीएन द्वारा बीते शुक्रवार 29 अगस्त को अनापत्ति दे दी है, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इस संबंध में बीकेटीसी को अवगत कराया है।

    महाप्रबन्धक (पर्यटन) गढवाल मण्डल विकास निगम ने बताया श्री केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा का संचालन वर्तमान में जीएमवीएन के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त गुफा का संचालन बीकेटीसी को दिये जाने पर जीएमवीएन को कोई आपत्ति नहीं है

    हीं गुफा के बीकेटीसी को हस्तांतरित किये जाने पर माह सितम्बर 2025 से अक्टूबर 2025 तक 15 पर्यटकों द्वारा ध्यान गुफा हेतु ऑनलाइन अग्रिम आरक्षण किया है, जोकि पूर्व की भांति बना रहेगा तथा शीघ्र जीएमवीएन ध्यान गुफा बीकेटीसी को हस्तांतरित करेगा।