तीन दिन बंद रहने के बाद शुरू हुई Kedarnath Yatra, पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने से यात्री की मौत
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रुकी केदारनाथ यात्रा तीन दिन बाद फिर शुरू हो गई है। दो हजार यात्री सोनप्रयाग से रवाना हुए। सुरक्षा कारणों से यात्रा रोकी गई थी क्योंकि गौरीकुंड के पास भूस्खलन और पत्थर गिर रहे थे। पैदल मार्ग पर भी खतरा था। एक यात्री की पत्थर गिरने से दुखद मौत हो गई। पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रा जारी है।
संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन द्वारा 12 से 14 अगस्त तक स्थगित की गई केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है। 15 अगस्त को दो हजार यात्री केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से रवाना हुए।
मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी से भारी बारिश के अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर 12, 13 व 14 अगस्त को रोक लगाई गई थी। गौरीकुंड व केदारनाथ के बीच हाइवे पर मुनकटिया व इसके आस पास पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा था, जबकि पहाड़ी से बोल्डर भी गिर रहे थे।
गौरीकुंड-केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग पर भी कई स्थानों पर बारिश के चलते बोल्डर गिर रहे थे। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई थी।
वहीं शुक्रवार को सोनप्रयाग में सुबह से पुलिस मौसम पर निगरानी के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर पुलिस ने यात्रियों को सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने की अनुमति दी। सोनप्रयाग से दो हजार यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। विशेष रूप से सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच संवेदनशील स्थानों पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों की आवाजाही कराई जा रही है।
कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग ने राकेंद्र कठैत ने बताया कि मौसम अनुकूल रहने पर यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई।
यात्री की मौत
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से महाराष्ट के एक यात्री की मौत हो गई। बोल्डर सीधे यात्री के सिर पर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को पुलिस के जवानों द्वारा स्ट्रेक्चर की मदद से गौरीकुंड पहुंचाया गया, यहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर शनिवार को सुबह लगभग दस बजे गौरीकुंड से डेढ़ किमी आगे छौड़ी गदेरे के पास पहाड़ी से बोल्डर यात्री के ऊपर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई।
इस घटना मे यात्री परमेश्वर भीमरो खाईवाल निवासी जीएन 68 आरएच नं 41बी वडगांव कोठाटी औंरगाबाद महाराष्ट्र की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तथा शव का पंचनामा भरने के बाद पैदल शव को गौरीकुंड पहुंचाया गया। गौरीकुंड से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।