Chardham: केदारनाथ हाईवे पर जवाड़ी बाईपास में चट्टान टूट कर गिरी, आवाजाही ठप
रूद्रप्रयाग के केदारनाथ हाईवे पर जवाड़ी बाईपास में चट्टान टूटने से यातायात बाधित हो गया है। भूस्खलन के कारण सौ मीटर से अधिक हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग को खोलने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी है। छोटे वाहनों को रुद्रप्रयाग शहर से और भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। पुलिस और एनएच लोनिवि मार्ग को जल्दी खोलने का प्रयास कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर जवाड़ी बाईपास पर शनिवार देर शाम पहाड़ी टूटकर नीचे गिर गई, जिससे सौ मीटर से अधिक हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवे को खुलने में फिलहाल समय लग सकता है।
वहीं केदारनाथ जाने वाले व श्रीनगर की ओर वापस आने वाले वाहनों की आवाजाही रुद्रप्रयाग शहर से ही करवाई जा रही है, जिससे भारी वाहनों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग को खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस और एनएच लोनिवि सोमवार देर शाम तक मार्ग खोलने के दावे कर रहे हैं।
शनिवार शाम केदारनाथ हाईवे पर जवाड़ी बाईपास में काला पहाड़ के पास पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन हो गया। कई टन मलबा नीचे गिर गया, जिससे बड़ी मात्रा में मलबा मंदाकिनी नदी में भी गिरा। यहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।
पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा, बोल्डर आने से सौ मीटर से अधिक सड़क मलबे से दब गई हैं। इसके बाद केदारनाथ की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार से कराई जा रही है, जबकि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कराई जा रही है।
पुलिस लगातार गुलाबराय चेक पोस्ट और जागतोली चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात करते हुए सभी को मार्ग बंद होने की सूचना दे रही है। रविवार को जवाड़ी बाईपास मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। इस मार्ग विशेष रूप से केदारनाथ आने जाने वाले यात्री वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।
नेशनल हाईवे ने रविवार सुबह सड़क के दोनों तरफ से मशीनें लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि भूस्खलन से सड़क के सौ मीटर से अधिक हिस्से में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। रेलवे और बड़ी निर्माणदायी कंपनियों की मदद से मलबा हटाने का काम करवाया जा रहा है।
केदारनाथ आने वाले भारी वाहनों को जनपद टिहरी और पौड़ी के माध्यम से डायर्वट किया गया है। छोटे वाहनों को रुद्रप्रयाग बाजार होते हुए बेलनी पुल से भेजा जा रहा है। सोमवार देर शाम तक मार्ग खोल दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।