Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में पायलट को मिलेगी पल-पल के मौसम की जानकारी, लगेंगे पैन-टिल्ट-ज़ूम कैमरे

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:06 PM (IST)

    केदारघाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यूकाडा आइएमडी और एडब्लूएस की टीम ने निरीक्षण किया। सितंबर से पहले केदारघाटी में मौसम के अपडेट के लिए पैन-टिल्ट-ज़ूम कैमरे और वीएचएफ सेट लगाए जाएंगे। टीम ने हवाई मार्ग का निरीक्षण किया और गौरीकुंड समेत कई स्थानों पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया। मौसम अपडेट के लिए ग्राउंड स्टाफ भी तैनात होगा।

    Hero Image
    केदारनाथ में पायलट को मिलेगी पल-पल के मौसम की जानकारी (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में लगातार हो रही हेली दुर्घटनाओं के मद्देनजर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा), भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) व अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्लूएस) की टीम ने केदारनाथ धाम में सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया।

    तय हुआ कि सितंबर से शुरू होने वाले यात्रा के दूसरे चरण से पूर्व केदारघाटी में मौसम के अपडेट के लिए पैन-टिल्ट-ज़ूम (पीटीजेड) कैमरे व बहुत उच्च आवृत्ति (वीएचएफ) सेट लगाए जाएंगे। इनसे पायलट को पल-पल के मौसम की जानकारी मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही इससे हेली दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी। विदित हो कि इस यात्रा सीजन केदारघाटी में तीन हेली दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक पायलट समेत सात लोगों को जान गंवानी पड़ी।

    सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए द्वितीय चरण की हेली सेवा शुरू होनी है। इसलिए यूकाडा केदारघाटी में हेली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभी से सभी जरूरी कदम उठाना चाहता है।

    इसी कड़ी में यूकाडा के आपरेशन प्रमुख रणधीर कटोच के नेतृत्व एक टीम ने केदारघाटी पहुंचकर सभी हेलीपैड से केदारनाथ धाम तक हवाई रूट का निरीक्षण और सर्वे किया।

    साथ ही आइएमडी और एडब्लूएस की टीम की मौजूदगी में मौसम व दुर्घटना के कारणों का जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया। टीम ने आपातकालीन लैंडिंग, बदलता मौसम, हवा का रुख व पायलट को मौसम का अपडेट समेत कई बिंदुओं का बारीकी से अध्ययन किया।

    इसके लिए हवाई रूट पर गौरीकुंड, जंगलचट्टी, लिनचोली, भीमबली व रुद्रा प्वाइंट पर पीटीजेड कैमरा और वीएचएफ सेट लगाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में आइएमडी व एडब्लूएस की टीम जल्द यूकाडा को रिर्पोट सौंपेगी। साथ ही मौसम के अपडेट के लिए ग्राउंड स्टाफ भी तैनात किया जाएगा।

    केदारनाथ समेत केदारघाटी में हवाई सुरक्षा को लेकर पीटीजेड कैमरा और वीएचएफ सेट लगाने के लिए यूकाडा, आइएमडी व एडब्लूएस की संयुक्त टीम केदारनाथ का निरीक्षण कर चुकी है। रिपोर्ट मिलते ही कैमरे लगाने की तैयारी की जाएगी।

    - रणधीर कटोच, आपरेशन प्रमुख, यूकाडा

    यह भी पढ़ें- केदारनाथ से लौटते वक्त बेकाबू वाहन हुआ हादसे का शिकार, खाई में गाड़ी गिरने से 9 घायल