Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में भारी बारिश से बर्बादी जारी, मध्यमहेश्वर धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित; यात्री फंंसे

    उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मध्यमहेश्वर धाम जाने वाला पैदल मार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई है। मध्यमहेश्वर धाम और अन्य यात्रा पड़ावों पर यात्री फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम जिसमें डीडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग के सदस्य शामिल हैं यात्रियों को निकालने और मार्ग को ठीक करने के लिए रवाना हो गई है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। Jagran

    जासं, रुद्रप्रयाग। शनिवार रात  मध्यमहेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार बणतोली के मध्य लगभग 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

    पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही पूर्णतया ठप हो गयी है तथा मध्यमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर गये यात्री फंस गये है।

    स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत डीडीआरएफ व लोक निर्माण विभाग का दल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने तथा पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारु करने के लिए गौण्डार के लिए रवाना हो गया है।

    इन टीमों के वहां पहुंचने पर पैदल मार्ग को दुरुस्त करने सहित विभिन्न पड़ावों पर फंसे यात्रियों को वापस निकला जाएगा।

    दिल्ली यमुनोत्री भी रहा बाधित

    मसूरी: दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 507 अगलाड़ पुल और सिलासु पुल के बीच रविवार सुबह लगभग 2 घंटे बंद रहा। जेसीबी ने सड़क पर आया मलवा हटाकर यातायात चालू करवाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें