Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद से चारधाम यात्रा रूट पर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता

    Updated: Mon, 05 May 2025 07:07 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भद्रकाली और ब्रह्मपुरी जैसे चेक पोस्टों पर पुलिस और ITBP के जवान तैनात हैं जो वाहनों की जांच कर रहे हैं। यात्रा शुरू होने से 4 मई तक तपोवन चेक पोस्ट से 10955 वाहन गुजरे। पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रख रही है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दे रही है।

    Hero Image
    ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट पर तैनात आइटीबीपी के जवान। जागरण

    संवाद सहयोगी, नई टिहरी। चारधाम यात्रा को सुगम, सफल व सुरक्षित बनाने में शासन-प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद चारधाम यात्रा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

    सुरक्षा की दृष्टि से ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित भद्रकाली व ब्रह्मपुरी समेत अन्य चेक पोस्ट पर पुलिस के साथ ही आइटीबीपी के जवान तैनात किए गए हैं, जो यात्री वाहनों की सघन चेकिंग कर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट पर तैनात प्रशासनिक अधिकारी परिवहन विभाग मुकुल अग्रवाल ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से चार मई तक चारधाम तपोवन चेक पोस्ट से कुल 10,955 वाहन गुजरे हैं। उधर, थाना कीर्तिनगर पुलिस ने भी आइटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर यात्रा रूट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

    इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों को चेक किया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी गई।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन, वस्तु की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कानून व्यवस्था के लिए जनपद को आइटीबीपी के दो प्लाटून केंद्र से प्राप्त हुए हैं, जो मुनि की रेती व कीर्तिनगर में तैनात हैं।

    यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: 600 साल से भी पुराना है सत्यनारायण मंदिर, दर्शन के बिना अधूरी मानी जाती है चारधाम यात्रा 

    comedy show banner
    comedy show banner