Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में हादसा: कुंजापुरी से लौट रही बस खाई में गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 02:40 PM (IST)

    टिहरी, उत्तराखंड में कुंजापुरी मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायलों को देहरादून रेफर किया गया है। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image

    हादसे के बाद पहुंचे लोग।

    संवाद सूत्र, नरेंद्रनगर (टिहरी): टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर और हिंडोलाखाल के बीच श्रद्धालुओं की एक बस के खाई में गिरने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई। बस के सभी दस्तावेज सही पाये गए। मृतकों में दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु शामिल हैं।

    घायलों को रेस्क्यू कर नरेंद्रनगर उप जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से छह की गंभीर स्थित को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

    tihari bus

    हादसाग्रस्त बस।

    जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती क्षेत्र के दयानंद आश्रम में पिछले कुछ दिनों से वेदांत पर कार्यशाला चल रही है, जिसमें विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु प्रतिभाग कर रहे हैं।

    आश्रम में ठहरे 40 श्रद्धालुओं का एक दल सोमवार को स्थानीय ट्रेवल एजेंसी से दो बस बुक कराकर कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुआ। बसों को मंदिर की पार्किंग से करीब सौ मीटर पहले ही सड़क किनारे खड़ा कर वह मंदिर पहुंचे।

    लौटते समय जैसे ही चालक ने बस स्टार्ट की, वह अनियंत्रित होकर लहराने लगी और सीधे सड़क से नीचे करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उस वक्त बस में चालक समेत 18 लोग सवार थे, जबकि कुछ सड़क पर खड़े थे।

    घटना की सूचना मिलते ही ढालवाला से एसडीआरएफ की पांच टीम, नरेंद्रनगर से फायर सर्विस व उपजिला अस्पताल नरेंद्रनगर से चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचीं और मृतकों के शव और घायलों को निकालने में जुट गईं।

    मृतकों में अनीता चौहान पत्नी के.चौहान, निवासी 222-द्वारका (दिल्ली), पार्थसारथी मधुसूदन जोशी (70), निवासी बाजवाड़ा, वडोदरा (गुजरात), नमिता प्रबोध काले (58), निवासी रामनगर कैम्पस यूनिवर्सिटी नागपुर (महाराष्ट्र), अनुजा वेंकटरमन (48) पुत्री वेंकट, निवासी शांति निकेतन, बेंगलुरु (कर्नाटक), आशु त्यागी पत्नी प्रदीप कुमार निवासी रणखंडी रोड, धनौला, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। जबकि, 13 घायलों को 108 की मदद से नरेंद्रनगर उपजिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है।

    गंभीर घायल

    नरेश चौहान (69), निवासी 222-सर्वोदय अपार्टमेंट, सेक्टर-7, द्वारका, दिल्ली
    दीक्षा (50) पत्नी गौरव शर्मा, निवासी अंबाला सिटी (हरियाणा)
    चैतन्य जोशी (60), निवासी आनंद, अहमदाबाद (गुजरात)
    शिव कुमार शाह (60), निवासी महावीर रोड, कांदिवली बस्ती, मुंबई
    माधुरी (55) पत्नी शिवकुमार शाह, महावीर रोड, कांदिवली बस्ती, मुंबई
    दीपशिखा (49) पत्नी विकास, निवासी आजमपुर (पंजाब)

    घायल

    बालकृष्ण (63) पुत्र प्रताप चंद्र आनंद, निवासी चैतन्य पार्क, आनंद, अहमदाबाद (गुजरात)
    अर्चिता गोयल (52) पत्नी अमित प्रकाश, निवासी आदान, पवई, मुंबई
    विनोद कुमार पांडे (55) पुत्र विकास पांडे, निवासी सदर अस्पताल चौक, अहमदाबाद (गुजरात)
    प्रशांत ध्रुव (71), निवासी ओलिव ग्रीन, अहमदाबाद (गुजरात)
    प्रतिभा ध्रुव (70) पत्नी प्रशांत ध्रुव, , निवासी ओलिव ग्रीन, अहमदाबाद (गुजरात)
    राखी (50) पुत्री गिरिजा प्रसाद, निवासी ग्राम चमरू, गढ़धम्मा, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
    चालक शंभू सिंह (60), निवासी खांडगांव, रायवाला (देहरादून)।