Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand: तीन दिन बाद खुला ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, लोगों ने ली राहत की सांस

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:13 PM (IST)

    बीआरओ के अथक प्रयासों के बाद ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए फिर से खुल गया है जिससे यात्रियों को राहत मिली है। भारी बारिश के कारण राजमार्ग कई दिनों से बंद था जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गई थी। मसूरी-चंबा राजमार्ग के खुलने से भी यातायात सुचारू हो गया है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर ।

    Hero Image
    बगडधार में यातायात के लिए सुचारू हुआ ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग। सुधि पाठक

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। बीते मंगलवार से यातायात के लिए बंद चल रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आखिरकार गुरूवार शाम को बीआरओ की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं मसूरी-चंबा हाइवे के खुलने से भी लोगों की राह आसान हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सोमवार तड़के अतिवृष्टि से ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया था। फकोट के निकट भिन्नू खाला में तो राजमार्ग का करीब 35 मीटर हिस्सा पूरी तरह वाशआउट हो गया था। जबकि प्लासड़ा, बगड़धार, खाड़ी, आमसेरा, नागणी सहित कई स्थानों पर लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बार-बार बंद रहा था।

    दैनिक जरूरतों की वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी आदि की आपूर्ति भी प्रभावित होने लगी थी। जिसके चलते गंगोत्री राजमार्ग के मुख्य बाजार चंबा के सभी तीनों पेट्रोल पंप पर तेल ही खत्म हो गया। जिससे लोगों को लंबी दूरी के आवागमन के पेट्रोल की किल्लत भी बढ़नी शुरू हो गई है। गुरूवार को इस मार्ग पर केवल नागणी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल उपलब्ध था। जबकि घनसाली मार्ग पर जाख पेट्रोल पंप ही तेल मिल रहा है।

    वहीं मार्ग बंद हाेने के कारण लोगों को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए गजा, रानीचौरी से बादशाहीथौल होते हुए नई टिहरी या चंबा से उत्तरकाशी के लिए दोगनी से भी अधिक दूरी तय करके पहुंचना पड़ रही थी। भिन्नू खाला में बीआरओ ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर राजमार्ग को बुधवार को ही बहाल कर दिया था। जिससे चंबा से आगराखाल और आगराखाल में तीनों दिनों से फंसे वाहन चंबा पहुंच पाए। लेकिन बगड़धार में लगातार भूस्खलन होने राजमार्ग बाधित ही रहा।

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि गुरूवार को पोकलेन मशीन से बगडधार में मलबा और बोल्डर हटाए गए। शाम 5 बजे राजमार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि लगातार बारिश होने से यहां पर खतरा अभी बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मसूरी-चंबा राजमार्ग को भी दोपहर बाद को यातायात के लिए खोल दिया गया है। जबकि मसूरी से देहरादून के लिए भी सड़क खुलने से लोगों को नई टिहरी, चंबा और उत्तरकाशी आगवामन में सहूलियत मिली है।