Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand: हेंवल नदी के उफान से बहा चंबा-ऋषिकेश हाईवे, कई जगहों पर भारी नुकसान की सूचना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:06 PM (IST)

    भारी बारिश के कारण हेंवल नदी में उफान आने से चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बह गया जिससे यातायात बाधित हो गया। नागणी पंपिंग योजना के पाइप बहने से चंबा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    नागणी पम्पिंग योजना का फिल्टर और पाइप बहने से चंबा क्षेत्र में जलपूर्ति ठप. Jagran

    संवाद सूत्र, जागरण, चंबा । भारी वर्षा के कारण हेंवल नदी में उफान से चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा नागणी के तिमलीसेरा के पास नदी में बह गया है। साथ ही तिमली सेरा गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। कई दुकानें व भवन भी नदी की आगोश में समा गए हैं। वही नागणी पंपिग योजना का फिल्टर व पाइप बहने से चंबा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी वर्षा के कारण हेंवल नदी में आए उफान के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान की सूचना है। जहां आमसेरा में मान सिंह पुत्र भीम सिंह, दीवान सिंह पुत्र भीम सिंह, धन सिंह पुत्र भीम सिंह, बादल सिंह पुत्र भीम सिंह का 14 कमरों का मकान, अपनी रसोई नामक ढाबा सहित बह गया है। इसी के बगल में रजनी देवी पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह का तीन कमरों का मकान भी बह गए है।

    हेंवल नदी के कटाव के चलते नागणी के तिमलीसेरा में राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा ढ़ह जाने से तिमलीसेरा गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। जिससे ग्रामीणों को सड़क मार्ग से संपर्क पूरी तरह सके कट गया। जिसके चलते बुधवार दोपहर को ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से नदी के ऊपर लोहे के पाइप डालकर किसी तरह काम चलाऊ मार्ग बनाया है। जिससे राशन आदि सामान पहुंचाया जा सके।

    इसके अलावा नागणी पम्पिंग योजना का फिल्टर व पाइप भी नदी के तेज बहाव में बह गया है। जिसके कारण पम्पिंग न होने से चंबा नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। जल संस्थान के जेई अरविंद सजवाण ने बताया कि पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में टैंकर के माध्यम से जलपूर्ति की जा रही है।

    वहीं ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग के भिन्नू में वाशआउट सहित कई जगहों पर भारी मलबा आने से बुधवार को तीसरे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग बाधित होने के चलते दूध, सब्जी, अखबार आदि दैनिक जरूरत की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। लोगों को ऋषिकेश से चंबा आने के लिए देवप्रयाग-गजा-चंबा रोड़ पर निर्भर रहना पड़ रहा है।