भारी मलबा आने से करीब चार घंटे बाधित रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग, हाइवे के दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लंबी लाइन
नरेंद्रनगर में भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग प्लासड़ा के पास मलबा आने से बाधित हो गया। राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और एनएच की टीम ने मिलकर मलबा हटाया और चार घंटे बाद वन-वे यातायात शुरू किया। बारिश के कारण नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बाईपास भी बंद हो गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नई टिहरी। जनपद में लगातार जारी मूसलधार बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्रनगर के पास सोमवार सुबह पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। जिसके चलते राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
पुलिस, प्रशासन और संबंधित विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद जाकर राजमार्ग वाहनों के वन-वे आवागमन के लिए सुचारू हो सका।जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बीते रविवार रात्रि से लगातार बारिश जारी है। सोमवार को भी देर शाम तक झमाझम बारिश जारी रही।
नरेंद्रनगर क्षेत्र में तो सोमवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार जारी इस मूसलधार बारिश के कारण ही सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र में पुलिस चौकी प्लासड़ा के समीप पहाड़ी से मलबा आने के कारण पूरी तरह से बाधित हो गया।
भारी मात्रा में बारिश के साथ बहकर आया मलबा और तेज धारदार बरसाती पानी सड़क पर बहने लगा। राजमार्ग बाधित होने की सूचना मिलते ही थाना नरेंद्रनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वाहनों को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया गया।
राजमार्ग बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग गई। जिसको देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से पुलिस चौकी प्लासड़ा व जाजल और थाना मुनिकीरेती की पुलिस चौकी भद्रकाली में वाहनों को रोका गया।
वहीं राजमार्ग बाधित होने के बाद से ही एनएच की तीन जेसीबी मशीन मौके पर लगाई गई। जिसके चलते करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब ढाई बजे के बाद मार्ग को वाहनों के वन-वे आवागमन के लिए सुचारु किया जा सका।
इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस बल ने एक-एक करके दोनों ओर के वाहनों को सड़क के आर-पार कराया। राजमार्ग बाधित होने के चलते लोगों को भारी बारिश के बीच करीब चार घंटे तक सड़क पर ही रूककर इंतजार करना पड़ा। खासकर दो पहिया वाहन चालकों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी।
उधर नरेंद्रनगर से रानीपोखरी बाईपास मार्ग भी बारिश के कारण बाधित हो गया। ऋषिकेश की ओर जाने के दोनों मार्ग अवरोधित होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे के बाद राजमार्ग को वाहनों के वन-वे आवागमन के लिए सुचारु किया गया।
राजमार्ग बाधित होने के बाद से ही पुलिस बल मौके पर तैनात रही और राजमार्ग खुलने के बाद भी वाहनों को एक-एक कर पास कराने के लिए पुलिस टीम की तैनाती की गई है। उन्होंने बारिश के चलते लोगों से मार्ग पर आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।