Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थर, स्कूटी सवार युवक की मौत और महिला घायल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:25 PM (IST)

    टिहरी के नरेंद्रनगर में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में स्कूटी चालक अंकित जैन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है। स्कूटी हरिद्वार जनपद में पंजीकृत है और मृतक ने किराए पर ली थी।

    Hero Image
    टिहरी में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौत। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैमुंडा जंगलात चौकी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे थाना नरेंद्रनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इस दौरान बैमुंडा में जंगलात चौकी से लगभग 70 मीटर आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग से गुजर रही एक स्कूटी उसकी चपेट में आ गई।

    इस दुर्घटना में स्कूटी चालक अंकित जैन (25) पुत्र राजेश कुमार जैन निवासी 125, सदर बाजार, घंटाघर, फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अंकित जैन के साथ स्कूटी पर सवार अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिसे राजमार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र फकोट पहुंचाया।

    जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस दौरान सूचना मिलते ही तत्काल थाना नरेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची। नरेंद्रनगर प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा नें बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। क्योंकि महिला फिलहाल बेहोशी की हालत में है, इसलिए महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घायल महिला के नाम पते की जानकारी की जा रही है।

    बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी नंबर यूके08 टीबी 0244 हरिद्वार जनपद का व्यवसायिक वाहन है। जिसे फिरोजाबाद निवासी मृतक अंकित जैन ने किराए पर लिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner