Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: टिहरी जिले में प्रथम चरण का मतदान 24 को, 779 पोलिंग पार्टियां रवाना

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। इसके लिए 779 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। दूरस्थ क्षेत्रों की कुछ पार्टियां पहले ही रवाना हो गई थीं। सभी मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिसमें मतदान सामग्री की जांच और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं शामिल हैं।

    Hero Image
    मतदेय स्थलों पर रवाना होने से पहले मतपत्रों की जांच करती पोलिंग पार्टियां। सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत टिहरी जनपद के पांच विकासखंड जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना व प्रतापनगर में 24 जुलाई को प्रथम चरण में मतदान होना है।

    इन विकासखंडों में 779 पोलिंग पार्टियों मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराएंगी। जिनमें से दूरस्थ क्षेत्रों की नौ पोलिंग पार्टियां 22 जुलाई को रवाना की गईं। इनमें विकासखंड भिलंगना की तीन, जौनपुर की चार व प्रतापनगर की दो पोलिंग पार्टिंयां शामिल हैं। वहीं 770 पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल सम्पादन सभी पोलिंग पार्टियों को दोबारा वाट्स ग्रुप के माध्यम से भी ब्रीफ किया गया है कि मतदान सामग्री लेते समय सबसे पहले मतदान टीम आपस में संपर्क कर मतदान केंद्र का नाम और नंबर लिख लें। अपने मतदान केंद्र व बूथ वाली सभी मतदान सामग्री और प्रपत्रों की सूची का आवश्यकता अनुसार मिलान कर लें।

    सामग्री का मिलान करते समय यह देखना सुनिश्चित करें कि बैलेट पेपर और सभी सामग्री का क्रमांक आदि एक जैसा और क्रमवार हो। तांबें वाली सील और दोनों मोहरें ठीक हैं या नहीं, अमिट स्याही और स्टैम्प पैड में स्याही ठीक है या नहीं, लिफाफों के बाहर से लिखने के लिए 1-2 मोटे मारकर पेंन रखना, सभी मतदान अधिकारी के काम को अलग-अलग बांटना, एक-एक मतदाता लिस्ट व मतपत्रों को लेकर सभी उसे चैक कर लें।

    इसके साथ ही सेक्टर और जोनल अधिकारी के मोबाइल नम्बर सभी मतदान अधिकारी नोट कर लें। इसके साथ ही बताया गया कि मतदान केंद्र में जाकर बूथ कैसे बनेगा यह देखना और समझ लेना, प्रत्याशी व मतदाताओं वाली एक सूची को उचित जगह पर चस्पा करना, एजेण्ट आदि को सुबह 7 बजे तक आने को कहना, सभी लिफाफों में बाहर से उनके अनुसार उनका शीर्षक लिख देना, लगभग 80 प्रतिशत मतपत्रों के पीछे हस्ताक्षर कर देना है।

    प्रतिपर्णों पर केवल मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लेना, शून्य व निल की कुछ परचियां बना लेना, जो खाली लिफाफों के अन्दर रखनी होंगी। इसके साथ ही सांविधिक व असांविधिक लिखकर उन लिफाफों को अलग-अलग रख लेना है। सभी वार्ड मेम्बर चुनाव वाले प्रपत्र (सफेद रंग वाला) अलग-अलग गड्डी बनाकर रखना है और जो मतदाता जिस वार्ड नम्बर का होगा, उसे उसी वार्ड का मतपत्र देना है। ग्राम प्रधान का मतपत्र हरे रंग का होगा।

    वार्ड मेम्बर और ग्राम प्रधान के मतपत्र में सिंगल बार्डर वाली मोहर और क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के मतपत्र में डबल बार्डर वाली मोहर लगानी है। एरोक्रास वाली रबड़ की मोहर से मतदाता अपनी पसंद के चुनाव निशान के आगे मत देगा। क्षेत्र पंचायत का मतपत्र नीले रंग और जिला पंचायत का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। सभी पचिर्यों आदि को भरकर रख लेना है।

    comedy show banner
    comedy show banner