Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली धमाका: पंतनगर और काशीपुर में पढ़ रहे 71 कश्‍मीरी छात्र, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 07:01 PM (IST)

    दिल्ली में हुए धमाके के बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस सतर्क है। जिले के पंत विश्वविद्यालय और आईआईएम काशीपुर में 71 कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन छात्रों पर नजर रख रही हैं, हालांकि अभी तक कोई भी छात्र संदिग्ध नहीं पाया गया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जांच बढ़ा दी गई है।

    Hero Image

    दिल्ली धमाके के बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। आर्काइव

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। दिल्ली धमाके के बाद जहां ऊधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं पंत विवि और आइआइएम काशीपुर में 71 कश्मीरी छात्र अध्ययनरत है।

    दिल्ली लाल किले के पास कुछ दिन पहले धमाका हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इसमें गदरपुर निवासी युवक भी घायलों में शामिल था। इस धमाके के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर ऊधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी। यूपी से सटे मार्गों पर चेकिंग करते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, दिल्ली धमाके में कश्मीर से जुड़े कनेक्शन मिलने के बाद जब ऊधम सिंह नगर पुलिस और खुफिया एजेंसियाें ने जिले में अध्ययनरत छात्रों की जानकारी ली। जिस पर पता चला कि जिले में 71 छात्र अध्ययनरत है। इसमें पंत विवि में 67 और काशीपुर स्थित आइआइएम में चार जम्मू और कश्मीर के छात्र है।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में पंतनगर और काशीपुर में 71 छात्र अध्ययनरत है। जिनकी जानकारी पुलिस और खुफिया एजेंसियों के पास है। कोई भी राडार पर नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: कुमाऊं में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, लेकिन रडार पर नहीं कश्मीरी छात्र

    यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाके के बाद देहरादून में कश्मीरी छात्रों पर निगरानी तेज, इस समय राजधानी में मौजूद 900 से ज्‍यादा छात्र

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: देहरादून में चल रही थी चेकिंग, सामने आई यूपी के विधायक की कार; मिली ऐसी चीज-करनी पड़ी सीज