Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली के युवक ने जानने वाले से कहा- 'हम कैंची धाम घूमने आ रहे हैं', लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और लूट ले गए थार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    दिल्ली के मोहित तोमर अपने दोस्तों के साथ नैनीताल के कैंची धाम मंदिर जाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने रुद्रपुर में अपने परिचित रजनीश अरोरा को सूचित किया। आरोप है कि रुद्रपुर के पास रजनीश ने साथियों के साथ मिलकर उनकी थार गाड़ी लूट ली। पुलिस ने रजनीश अरोरा समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    रुद्रपुर निवासी परिचित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार रोककर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। नैनीताल कैंची धाम मंदिर घूमने की योजना बनाने की जानकारी रुद्रपुर निवासी परिचित को देना दिल्ली निवासी युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि जब वह दिल्ली से रुद्रपुर के लिए थार में निकले तो रामपुर रोड पर रुद्रपुर निवासी परिचित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार रोककर गालीगलौज करते हुए मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उन्हें गन प्वाइंट में लेकर थार लूट ली। मामले में पुलिस ने चार लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    ग्राम बरला थाना साबाडेरी उत्तरी दिल्ली निवासी मोहित तोमर पुत्र सुरेंद्र तोमर ने बताया कि वह अपने परिचित सेक्टर 13-17 पानीपत हरियाणा निवासी बिट्टू पुत्र आजाद सिंह से उनकी थार एचआर-06-बीजे-1611 में अपने दोस्त पूठखुर्द थाना बवाला उत्तरी दिल्ली निवासी भूपेंद्र सिंह डबास पुत्र कुलदीप सिंह तथा संयम कुमार पुत्र विजय के साथ कैंची धाम मंदिर नैनीताल घूमने के लिए प्लान बनाया था। इसके लिए उसने अपने रुद्रपुर निवासी परिचित रजनीश अरोरा उर्फ सोनू को काल कर संपर्क किया।

    दिल्ली से थार में रुद्रपुर के लिए निकले

    बुधवार को वह दिल्ली से थार में रुद्रपुर के लिए निकले। देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास रुद्रपुर से पहले निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो हाइवे पर रजनीश अरोरा अपने तीन-चार साथियों के साथ खड़ा था। इस दौरान उन्होंने उनकी थार रोक ली और तमंचे के बल पर गालीगलौज करने लगे। साथ ही उन्हें जबरन बाहर निकालने लगे।

    आरोपितों ने उसे भी बाहर निकाला और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। मोहित तोमर के अनुसार रजनीश के साथ मौजूद युवक अपना नाम जग्गा प्रधान तथा वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित बता रहे थे। कहा कि उन्होंने उनके साथ दिल्ली में अच्छा नहीं किया। बाद में आरोपित उन्हें गन प्वाइंट में लेकर थान लूटकर ले गए।

    सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआइ नवीन बुधानी पुलिस कर्मियाें के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रजनीश अरोरा, जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित के विरुद्ध लूट और मारपीट की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है। आरोपितों तक पहुंचने के लिए कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटा गया थार बरामद कर लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner