Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: पहले पत्‍नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फि‍र काम पर चल दिया हत्‍यारा

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 01:39 PM (IST)

    उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना में, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर सामान्य रूप से काम पर चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

    Hero Image

    भूरारानी के दुर्गा कालोनी का मामला। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। भूरारानी के दुर्गा कालोनी निवासी एक युवक ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद काम पर चला गया। वार्ड 32 की दुर्गा कालोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा कालोनी में अनिल राम अपनी पत्नी मधु के साथ पप्पू लाला के मकान में किराये पर रह रहा था। अनिल की शादी पांच वर्ष पूर्व मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी मधु से हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने प्रेम विवाह किया था, इसके चलते ही दोनों अपने परिवार से अलग किराये के मकान में रह रहे थे। इस दंपत्ति में प्रातः काल से ही गृह क्लेश चल रहा था। पत्नी मधु नें पड़ोस में ही रहने वाली अपनी सहेली को इसकी जानकारी दी कि उसका पति उससे मारपीट कर रहा है।

    सहेली नें मधु के घर आकर दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया। दो घंटे बाद जब सहेली पुनः दंपत्ति के घर खाना लेकर पहुंची तो उसने मधु को बेहोश पाया। उसकी चीखपुकार सुनकर पास पड़ोस वाले एकत्र हो गये। उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्थानीय कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा तथा समाजसेवी सुशील गाबा को सूचना दे दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो मृतका का पति अनिल भी मौके पर पहुंच गया और पछतावे के मारे फूट फूट कर रोने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार व फोरेंसिक टीम ने आकर मौका मुआयना किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि इस घटना से स्पष्ट है कि क्रोध एक शक्तिशाली भावना है और अगर इसे उचित तरीके से नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह आपके और आपके करीबी लोगों के लिए विनाशकारी परिणाम ला सकता है। अनियंत्रित क्रोध बहस, शारीरिक झगड़े, शारीरिक दुव्र्यवहार, हमले और अपूर्णनीय क्षति का कारण बन सकता है। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा नें कहा कि इस दुखद घटना से सभी हतप्रत है। हम सबको अपने कोध पर नियत्रंण रखना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

    यह भी पढ़ें- रुड़की में शादी का झांसा देकर युवती को ले भाग शादीशुदा युवक, पता चलने पर वापस आकर पीड़िता ने थाने में दी तहरीर