Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदानियों के सपनों के अनुरूप हो रहा प्रदेश का विकास: सीएम धामी; सांसद ने की पांच लाख देने की घोषणा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा की धरती उत्तराखंड राज्य की जननी है और सरकार राज्य आंदोलन के बलिदानियों के सपनों को पूरा करने के लिए विकास कर रही है। खटीमा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ सीएम धामी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    Hero Image
    बलिदानियों के सपनों के अनुरूप हो रहा प्रदेश का विकास: सीएम धामी

    जागरण संवाददाता, उधमसिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा की धरती उत्तराखंड राज्य की जननी है। सरकार राज्य आंदोलन के बलिदानियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास में जुटी है। 

    खटीमा के गोलीकांड का दर्द कभी नहीं भुलाया जा सकता। सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण बिल पास करा दिया है। वहीं, सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि से कक्ष बनाए जाने के लिए पांच लाख दिए जाने की घोषणा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खटीमा गोलीकांड की 31 वीं बरसी पर मुख्य चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर हुई श्रद्धांजलि सभा में सीएम धामी ने शिरकत की। धामी पहले मुख्यमंत्री हैं जो सीएम रहते पांचवी बार लगातार बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इससे पहले कोई मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे। 

    सीएम धामी ने 1 सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड के बलिदानियों भगवान सिंह सिरोला, गोपी चंद, धर्मानंद भट्ट, प्रताप सिंह मनोला, परमजीत सिंह, सलीम व रामपाल को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। 

    उन्होंने कहा कि यह शहादत का दिन है। आज ही के दिन आंदोलनकारियों पर निर्ममता से गोली बरसाई गई थी, जिनके बलिदान की बदौलत ही हमें राज्य की प्राप्ति हुई है। 

    हमारा दायित्व है कि हम बलिदानियों के सपने के अनुरूप राज्य का विकास करें और प्रदेश सरकार इसी दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने नकल विरोधी, धर्मातंरण, एवं दंगा विरोधी कानून बनाया है। पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सांसद अजय भट्ट ने बलिदानियों को राज्य की धरोहर बताया। 

    कहा कि वह सदियों तक याद किए जाते रहेंगे। उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक भुवन कापड़ी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कापड़ी ने वंचित राज्य आंदेालनकारियों प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग उठाई। 

    इस मौके पर नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, राज्य आंदोलनकारी दान सिंह रावत, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, रंदीप पोखिरया, प्रकाश तिवारी, हिमांशु बिष्ट, भुवन भट्ट, सतीश गोयल, भुवन जोशी, किशोर जोशी, नवीन बोरा, कै.गंभीर सिंह धामी, एड.हरीश जोशी, भैरव दत्त पांडे, रमेश जोशी, किशन सिंह बिष्ट, नवीन कापड़ी आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन मनोज गुणवंत एवं अमित पांडे ने किया।

    मातमी धुन व शस्त्रों से दी बलिदानियों को सलामी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले वर्ष खटीमा गोलीकांड की बरसी को सरकारी कार्यक्रम के तहत में मनाए जाने की घोषणा की थी। उसी के तहत इस वर्ष यह कार्यक्रम भव्य रुप से मनाया गया। जिसमें पुलिस जवानों ने राज्य आंदोलन के शहीदों को मातमी धुन व शस्त्रों से सलामी दी। वहीं सभी ने दो मिनट का मौन धारण का श्रद्धांजलि दी। इससे पहले बलिदान दिवस का कार्यक्रम राज्य आंदोलनकारियों की ओर से मनाया जाता था।

    comedy show banner
    comedy show banner