Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Disaster: रुद्रपुर में कल्याणी का कहर, 400 घरों में घुसा पानी; 80 लोगों को राहत कैम्पों में ठहराया

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    रुद्रपुर में भारी बारिश से कल्याणी नदी में बाढ़ आ गई जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर लगभग 80 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया। नगर निगम और सिंचाई विभाग जल निकासी के काम में जुटे हैं ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य किए जा सकें। प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया। Jagran

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में भारी बारिश से कल्याणी नदी फिर उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान चलाकर लगभग 80 लोगों को आसपास के राहत कैंप में ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात करीब 9:00 से गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे तक क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश हुई। इससे कल्याणी नदी उफान पर आ गई और नदी किनारे बसे जगतपुरा के आजादनगर मुखर्जीनगर, तीनपानी आदि इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया।

    नदी की बाढ़ को देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एसडीम तहसीलदार व अन्य राजस्व कर्मी एसडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे और करीब 80 लोगो को घरों से बाहर निकाल कर जगतपुरा के बालिका विद्या मंदिर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य राहत कैंपों में ठहराया। जहां प्रशासन की तरफ से उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है।

    इसके अलावा ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर में दो परिवार के करीब 16 लोग अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के घर पनाह लिए हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ के पानी से किसी भी तरह के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है इधर नगर निगम की टीम ने तीन पानी में जेसीबी के माध्यम से नालों का खदान कर जल निकासी की व्यवस्था कराई।

    वहीं सिंचाई विभाग ने भी फुलसूंगा क्षेत्र में हुए जलभराव की रोकथाम के लिए तीन पानी डैम के पास स्लिप को तोड़कर जल निकासी की व्यवस्था की।

    comedy show banner