उत्तराखंड में युवक की बेल्टों से बेरहमी से पिटाई, घसीटते हुए सड़क पर लाए; मच गया हड़कंप
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में अजय मौर्या नामक एक युवक के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। श्मशान घाट रोड पर हुए विवाद के बाद युवकों ने अजय को बेल्टों से पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में युवक की बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की गई। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। अब पुलिस वीडियो की मदद से आरोपितों की पहचान कर तलाश में जुट गई है।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने पर प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।