Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में युवक की बेल्टों से बेरहमी से पिटाई, घसीटते हुए सड़क पर लाए; मच गया हड़कंप

    रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में अजय मौर्या नामक एक युवक के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। श्मशान घाट रोड पर हुए विवाद के बाद युवकों ने अजय को बेल्टों से पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज।

    By virendra bhandari Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    आरोपितों की पहचान कर तलाश में जुटी पुलिस। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में युवक की बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की गई। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। अब पुलिस वीडियो की मदद से आरोपितों की पहचान कर तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांजिट कैंप निवासी अजय मौर्या से ट्रांजिट कैंप श्मशान घाट रोड वार्ड सात में कुछ युवकों से विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने अजय को बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

    साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। इस पर कुछ लोग बीच बचाव का प्रयास करने लगे और काफी मशक्कत के बाद अजय को बचाया।

    इधर, बेल्ट से मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। जिसमें कुछ युवक अजय को घसीटते हुए सड़क पर ले आए। जहां बेल्ट से उस पर हमला कर रहे हैं। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू कर दी गई है।

    थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने पर प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।