Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधार परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों ने कालेज में किया हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 04:54 PM (IST)

    बाजपुर में सुधार परीक्षा की संशोधित सूचना नहीं मिलने के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं।

    Hero Image
    सुधार परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों ने कालेज में किया हंगामा

    संवाद सहयोगी, बाजपुर : सुधार परीक्षा की संशोधित सूचना नहीं मिलने के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को विद्यार्थी भड़क उठे और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हंगामा किया। साथ ही फिर से संशोधित सुधार परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने की मांग को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को संबोधित ज्ञापन प्राचार्या डा.कमला चन्याल को सौंपा। तीन दिन में मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज के विद्यार्थियों ने प्राचार्या डा.कमला चन्याल को ज्ञापन सौंपकर कहा कि विवि की ओर से बार-बार परीक्षा कार्यक्रम परिवर्तित करने से कई विद्यार्थी सुधार परीक्षा वर्ष-2022 से वंचित रह गए हैं। उन्हें संशोधित परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई। जब पूर्व में नियत तिथि को परीक्षा देने कालेज पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यह परीक्षा संपन्न हो चुकी है। इससे परीक्षा में सम्मिलित होने से बचे बच्चों का पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। इनमें से अधिकांश विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो जाएगा। ज्ञापन में छात्र हितों को ध्यान में रखकर उन्हें सुधार परीक्षा का एक और मौका देने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिन के भीतर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छात्र हितों में पुन: सुधार परीक्षा नहीं करवाई गई तो वह मजबूर होकर महाविद्यालय में आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ के पूर्व सचिव दिनेश प्रजापति, दानिश मंसूरी, मनीष डोगरा, राशिद, हर्ष सिंह, हरीश सिंह, मनीष, राजवंश शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner