Uttarakhand Rains: चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत टूटी, बाल-बाल बची जान
खटीमा के चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की छत टूट गई और घरेलू सामान जल गया। तहसीलदार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मुआवजे का आश्वासन दिया। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और जलभराव की समस्या भी हुई। मौसम विभाग ने 6 मिमी बारिश दर्ज की। सीमांत में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

थारू राजकीय इंटर कालेज के मौसम वैधशाला प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि क्षेत्र में 6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।