Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Rains: चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत टूटी, बाल-बाल बची जान

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:17 PM (IST)

    खटीमा के चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की छत टूट गई और घरेलू सामान जल गया। तहसीलदार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मुआवजे का आश्वासन दिया। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और जलभराव की समस्या भी हुई। मौसम विभाग ने 6 मिमी बारिश दर्ज की। सीमांत में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    Hero Image
    चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत टूटी। जागरण

    जागरण संवाददाता, खटीमा। चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की छत टूट गई। साथ ही मकान में रखे विद्युत उपकरण व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर तहसीलदार ने मौका मुआयना किया।

    सीमांत में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बारिश से सितारगंज रोड, कंजाबाग रोड समेत कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई।

    चकरपुर निवासी अशोक कुमार टम्टा पुत्र स्व.नैन राम टम्टा ने बताया कि सुबह बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनके मकान के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे की छत टूट गई, जिससे कमरे में रखे विद्युत उपकरण व घरेलू सामान नष्ट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में किसी के न होने से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने बताया कि सूचना पर उन्होंने मौके का मुआयना किया। मकान काफी पुराना है। नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।

    थारू राजकीय इंटर कालेज के मौसम वैधशाला प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि क्षेत्र में 6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।

    comedy show banner