Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी बांध झील का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, हिटारा में दुर्गंध; बीमारी का खतरा बढ़ा

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 05:30 AM (IST)

    टिहरी बांध झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ बाजार और हिटारा जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया है। झील में कचरा और मृत जानवरों के शव जमा होने से क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है, जिससे ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने टीएचडीसी प्रशासन से कचरा साफ करने और स्थायी मोक्ष घाट बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध झील का जलस्तर लगातार बढ़ने से चिन्यालीसौड़ बाजार, छोटी नागणी, हिटारा और पावर हाउस धरासू क्षेत्र के पास तक झील का पानी पहुंच गया है। झील में तैरता कूड़ा-कचरा अब हिटारा गांव के पास तक पहुंच चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झील में जमा कचरे के साथ कई मरे हुए जानवरों के शव भी बहकर आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में तीव्र दुर्गंध फैल गई है। इससे आसपास के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

    हिटारा गांव के समीप स्थित इंटर कालेज बड़ेथी में सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनकी सेहत को लेकर भी अभिभावक चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि झील की गंदगी से बीमारियों और महामारी फैलने का भय बना हुआ है।

    ग्रामीणों ने टीएचडीसी प्रशासन से झील में जमा कूड़ा-कचरा तत्काल साफ कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हिटारा के नीचे और धरासू क्षेत्र में स्थायी मोक्ष घाट निर्माण की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की परेशानी से स्थानीय जनता को निजात मिल सके।