Uttarkashi News: हर्षिल को जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण शुरू, लोगों के आने-जाने में नहीं होगी परेशानी
उत्तरकाशी में हर्षिल को जोड़ने वाली नई सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। आपदा में पुरानी सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि नई सड़क बना रहा है। गंगोत्री हाईवे से हर्षिल के नए पुल तक बनने वाली यह सड़क पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सुविधा लाएगी। सड़क कटिंग का काम शुरू हो चुका है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हर्षिल को जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। आपदा के चलते आर्मी कैंप से हर्षिल आने वाली सड़क का करीब 200 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। बुधवार को लोनिवि भटवाड़ी की टीम पुरानी सड़क की मरम्मत के साथ नई सड़क की संभावना तलाशने पहुंचे थे, जिस पर ग्रामीणों नई सड़क की मांग पर अड़ गए।
ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि के अधिकारी नई सड़क के निर्माण को तैयार हो गए। लोनिवि के अधिकारियों ने पुरानी सड़क की मरम्मत के साथ ही जल्द यहां नई सड़क का निर्माण पूरा करने की बात कही है।
बता दें कि अभी तक पर्यटन स्थल हर्षिल पहुंचने के लिए स्थानीय ग्रामीणों व पर्यटकों को आर्मी कैंप से आने वाली एक मात्र सड़क से ही आना पड़ता था, जिसमें कई बार सुरक्षा कारणों से सेना के जवानों द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाती थी।
इस आपदा में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से इस सड़क का करीब 200 मीटर से अधिक हिस्सा कटाव की जद में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। बुधवार को लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिशासी अभियंता अनदीप राणा के नेतृत्व में विभाग की टीम पुरानी सड़क का जायजा लेने व मरम्मत को पहुंची। इसकी भनक लगने पर पहले हर्षिल बाजार में क्षेत्र के ग्रामीण जमा हुए।
उन्होंने विभागीय टीम से नई सड़क का निर्माण करने की मांग रखी, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने एलाइनमेंट के लिए ग्रेड नहीं मिलने की बात कही। वार्ता के बाद अधिकारी व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोबारा से सड़क का सर्वे किया, जिसमें ग्रेड मिलने पर विभागीय टीम नई सड़क की कटिंग को तैयार हो गई है।
अधिशासी अभियंता अनदीप राणा ने दैनिक जागरण को बताया कि पुरानी सड़क से करीब 150 से 200 मीटर पहले गंगोत्री हाईवे से ही सड़क की कटिंग की जाएगी, जो कि करीब 250 मीटर लंबी होगी, इसमें एक बैंड के बाद सड़क को हर्षिल के नए पुल से मलबा भरान कर मिलाया जाएगा। सड़क कटिंग के लिए तीन जेसीबी व 10 से 12 श्रमिकों को लगाया गया है।
इधर, उपला टकनौर जन कल्याण मंच के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह रावत, नत्थी नेगी, अनवीर रौतेला, विनोद रावत, भागीरथी देवी, विमला देवी, नैन सिंह राणा ने कहा कि नई सड़क के बनने से ग्रामीणों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।