Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:21 AM (IST)
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और फ्रांसीसी दूतावास ने पर्वतारोहण प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया है। दोनों संस्थान प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाएंगे और खोज एवं बचाव हेलीकॉप्टर निकासी और पर्वतीय चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। इस साझेदारी से पर्वतारोहण कौशल का विकास होगा और अन्य संस्थान भी लाभान्वित होंगे।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और फ्रांसीसी दूतावास संयुक्त पर्वतारोहण प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं। नई दिल्ली में निम और फ्रांसीसी दूतावास के मध्य हुए करार में दोनों ही एक-दूसरे के संस्थानों में प्रशिक्षण को पहुंचने वाले प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने के साथ सर्च एंड रेस्क्यू, हेली निकासी के साथ माउंटेन मेडिसिन को लेकर साथ काम करेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के रजिस्ट्रार प्रवीन कुमार ने बताया कि भारत के उत्तरकाशी स्थित निम और फ्रांस के शैमानिक्स स्थित नेशनल स्की एंड माउंटेनियरिंग इंस्ट्रक्शन सेंटर ऑफ द जेंडरमेरी (सीएनआइएसएजी) में प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए आते-जाते रहे हैं।
लेकिन इनकी संख्या करीब दो से ज्यादा नहीं होती थी। अब दोनों ओर से 6-6 प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए आ-जा सकेंगे। साथ ही दोनों के ही संस्थान पर्वतारोहण कौशल विकास के साथ सर्च एंड रेस्क्यू, हेली निकासी और माउंटेन मेडिसिन पर साथ काम करेंगे।
यह साझेदारी निम के साथ ही जवाहर इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एवं विंटर स्पोटर्स, हिमालय माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी होगी।
इस दौरान निम के प्रभारी प्रधानाचार्य कर्नल हेम चंद्र सिंह, फ्रांस दूतावास में मिशन के उप प्रमुख डेमिशन सैयद और लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस्टेल फांटेन आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।