Uttarkashi Cloudburst : उत्तरकाशी के धराली गांव में जलप्रलय, जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के बाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं 01374-222126 222722 और 9456556431। हर्षिल के पास खीरगाड़ क्षेत्र में भूस्खलन से गांव में मलबा और पानी घुस गया जिससे दहशत फैल गई। सेना की आइबेक्स ब्रिगेड ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं ।

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों की सहायता से संबंधित लोगों की जानकारी व अपडेट लिए जा सकते हैं। यह नंबर 01374-222126, 222722 हैं, इसके अलावा 9456556431 (DEOC Uttarkashi) पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल के समीप खीरगाड़ क्षेत्र स्थित धाराली गांव में भीषण भूस्खलन हुआ। मलबे और पानी का तेज बहाव गांव तक पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सेना की आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को मौके पर रवाना किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी ले कर्नल मनीष श्रीवास्तव के अनुसार सेना की टुकड़ी ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।अब तक हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। संकट की इस घड़ी में सेना हरसंभव मदद को तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।