Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    न्यूयॉर्क की सड़कों पर भारतीयों ने निकाली बरात, जुट गई इतनी भीड़ कि बंद करनी पड़ गई वॉल स्ट्रीट; वीडियो वायरल

    Updated: Thu, 29 May 2025 06:15 PM (IST)

    Indian Wedding Videoसोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट पर निकली एक भारतीय शादी की बरात का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बरात में 400 मेहमान शामिल हुए जो लोअर मैनहट्टन की सड़कों पर नाचते हुए चल रहे थे। डीजे की धुन पर बारातियों का नाच लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

    Hero Image
    न्यूयॉर्क की सड़कों पर भारतीय अंदाज में निकाली गई बरात। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Viral Video: भारतीय शादियों में रीति रिवाजों का खास महत्व है। भारत में होने वाली शादी अपने आप में किसी बड़े उत्सव से कम नहीं हैं। ढोल-नगाड़ा, डीजे, स्वादिष्ट भोजन इत्यादि लोगों को पसंद आता है। अब इन भारतीय शादियों का ट्रेंड विदेशों की धरती पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट पर एक बरात निकल रही है। ये बारात ठीक भारतीय परंपरा के तौर पर निकाली गई। जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी उमड़े।

    न्यूयॉर्क की सड़कों पर जब भव्य बरात निकली उस दौरान का नाजारा देखने योग्य था। यहां पर लोअर मैनहट्टन की सड़कों पर नाचते हुए करीब 400 मेहमान इस शादी में शामिल हुए। आगे-आगे दूल्हे का वाहन पीछे से डीजे की धुन पर नाचते हुए बराती। इस दृश्य ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

    'जीवन में एक बार होने वाला जादू'

    इस बरात के दौरान डीजे एजे ने अपनी प्रस्तुति दी थी। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि हमने 400 लोगों की बरात के लिए वॉल स्ट्रीट को बंद कर दिया। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा कि यह जीवन में एक बार होने वाला जादू है।

    वायरल हो रहे इस वीडियो में 400 लोगों को शादी की पार्टी में डांस करते हुए दिखाया गया है। इसमें दूल्हा और दुल्हन पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं। ऊंची इमारतों के बीच निकली ये बरात लोगों के दिलों को जीत रही है। सोशल मीडिया पर इस बारात की चर्चा की जा रही है।

    लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

    इस वीडियो के कमेंट में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते लिखा कि ये आदमी (एजे डीजे) हर पार्टी में बिल्डिंग की कांचों को तोड़ देता है तो सड़कों को बंद करना कौन सी बड़ी बात है।

    वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेहद अजीब है कि 400 से अधिक मेहमान वो भी सड़कों पर। ये देखकर अच्छा भी लगा। इस वीडियो के कमेंट में एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बेहद अद्भुत है।

    यह भी पढें: Pahalgam Terror Attack: 'लादेन और असीम मुनीर में बस एक अंतर...', पेंटागन के पूर्व अधिकारी का फूटा PAK आर्मी चीफ पर गुस्सा

    यह भी पढ़ें: जब पहली बार मां ने की पायलट बेटे के विमान की सवारी, ये प्यारा वीडियो आपके दिल को जीत लेगा