सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत


By Priyam Kumari20, Dec 2025 02:36 PMjagran.com

सर्दियों के लिए बेस्ट फैब्रिक

सर्दियों का मौसम सिर्फ ठंड का नहीं, बल्कि अपने स्टाइल को नया आयाम देने का भी समय है। सही फैब्रिक चुनकर आप न सिर्फ गर्म रहेंगे, बल्कि बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखेंगे।

ऊनी कपड़े

ऊनी कपड़े सर्दियों में सबसे भरोसेमंद होते हैं। ऊनी स्वेटर, कार्डिगन और शॉल्स न केवल ठंड से बचाते हैं, बल्कि आपको एक एलिगेंट और क्लासी लुक भी देते हैं।

फ्लॉस वाला कपड़ा

फ्लॉस हल्का होने के बावजूद बेहद गर्म रखता है। जैकेट, पजामा या ब्लैंकेट में इसका इस्तेमाल आरामदायक और स्टाइलिश दोनों होता है।

कॉरडरॉय फैब्रिक

कॉरडरॉय की टेक्सचर वाली फैब्रिक आपको यूनिक लुक देती है। सर्दियों में कॉरडरॉय पैंट, स्कर्ट या जैकेट पहनना फैशनेबल और गर्म दोनों होता है।

डेनिम फैब्रिक

डेनिम हमेशा फैशनेबल रहता है। जीन्स, जैकेट या शर्ट में डेनिम पहनें और इसे अपने स्टाइल के अनुसार लेयर करें। डेनिम जैकेट के अंदर हल्की स्वेटर या शर्ट पहनकर सर्दियों में भी स्टाइल दिखाएं।

कश्मीरी फैब्रिक

कश्मीरी कपड़े सॉफ्ट और लक्जरी लुक के लिए बेस्ट हैं। कश्मीरी स्वेटर, स्टोल या शॉल आपको स्टाइल और गर्मी दोनों देंगे। कश्मीरी स्वेटर के साथ वूलन कोट या लेयरिंग करें।

लेदर जैकेट

लेदर जैकेट या कोट सर्दियों के लिए स्टाइलिश और प्रोटेक्टिव ऑप्शन है। यह आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ बाला की खूबसूरत लुक भी देता है। ब्राउन या ब्लैक लेदर जैकेट किसी भी आउटफिट को मिनिमल लेकिन स्ट्राइकिंग बना देती है।

वूल-ब्लेंड फैब्रिक

कॉटन और वूल का मिक्स फैब्रिक सर्दियों में परफेक्ट होता है। यह कम्फर्टेबल, स्टाइलिश और बहुत गर्म रखता है। वूल-ब्लेंड स्वेटर या कोट को स्कार्फ और बूट्स के साथ पहनें, पूरी विंटर आउटफिट को स्टाइलिश बनाएं।

इन फैब्रिक्स को लेयरिंग के साथ पहनें। ऐसे ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva