Navratri Vrat Recipes: व्रत में हर दिन बनाएं ये नई हेल्दी डिशेज


By Shradha Upadhyay03, Oct 2024 06:09 PMjagran.com

नवरात्रि व्रत डिशेज

आज से नवरात्रि के व्रत शुरू हो चुके हैं। ऐसे में यदि आप भी नौ दिन के व्रत रख रही हैं, तो हर दिन नई डिश बना सकती हैं। आइए देखें लिस्ट।

साबूदाना, समा चावल डोसा

आप यदि कुट्टू को पूरी और पकौड़ी से बोर हो चुके हैं तो इस नवरात्रि व्रत में साबुदाना और समा के चावल को पीसकर उसका डोसा बना सकती हैं।

साबूदाना थालीपीठ

आप साबुदाने का घोल बनाकर उसमें टमाटर, धनिया मिर्च और नमक के साथ थोड़ा सा सिंघाड़े का आटा मिलाकर तवे पर साबूदाना थालीपीठ बना सकती हैं।

अरबी कोफ्ता

आप अरबी को ग्रेट करके उसमें कुट्टू का आटा नमक, मिर्च मिलाकर उसके कोफ्ते तल लें। अब टमाटर की ग्रेवी बनाकर उसमें ओर बॉल्स मिक्स कर दें।

आलू दही की कढ़ी

आप पूरी या चीले के संग आलू और दही की कढ़ी भी बना सकती हैं। इसके ऊपर से आप हरी मिर्च और जीरे का तड़का लगाएं।

समा के चावल का ढोकला

आप व्रत वाले समा के चावल को भिगोकर उसको पीसकर उसमें इनो मिलाकर इसका ढोकला तैयार कर सकती हैं। इसको नारियल पॉवडर अनार के दाने और हरी चटनी के संग परोसे।

पनीर आलू कटलेट

आप कुछ स्पाइसी सा विद आउट ऑइल खाने का सोच रही हैं तो पनीर और आलू को मेश करके नॉनस्टिक पैन पर कटलेट बना सकती हैं। इसको दही के साथ सर्व करें।

ऐसी ही व्रत से जुडी रेसिपीज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ