बारिश के दिनों में चाय के साथ खाएं Soya Cutlets


By Akshara Verma22, Jun 2025 04:00 PMjagran.com

मानसून में खाएं Soya Cutlets

बारिश के दिनों में चाय के साथ खाने के लिए आप कोई स्वादिष्ट डिश की तलाश कर रही हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर बारिश का मजा लेते-लेते इन सोया कटलेट को बना सकते हैं।

Soya Cutlets बनाने की सामग्री

सोया कटलेट बनाने के लिए आप 1 कप सोया चंक्स, 2 उबले आलू, प्याज, 1-2 हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट, ब्रेड क्रम्ब्स, 1 चम्मच चावल का आटा, मसाले और स्वादानुसार नमक लें।

स्टेप 1

सोया कटलेट्स बनाने के लिए सबसे पहले सोया चंक्स को 10-15 मिनट के लिए गर्म पानी में उबालें। फिर, इन्हें अच्छे से निचोड़कर पीस लें।

स्टेप 2

अब आलू को मैश करके और प्याज, धनिया, हरी मिर्च और सभी सूखे मसाले डालकर बैटर को तैयार करें।

स्टेप 3

अब बैटर को अच्छे से मिलाएं और अभी सामग्री को एकसार करें। फिर, 2 चम्मच ब्रेड क्रम्ब्स डालें।

स्टेप 4

ब्रेड क्रम्ब्स डालने के बाद आप इसमें जरूरत के हिसाब से चावल का आटा डालें। फिर, मिश्रण से छोटे-छोटे करके शेप तैयार करें।

स्टेप 5

अब इस बैटर दे बने कटलेट को ब्रेड क्रम्ब्स में अच्छे से लपेटे ताकि, ये अच्छे से कुरकुरे हो जाए।

स्टेप 6

एक कढ़ाई ले और उसमें तेल को गर्म करें। फिर, जब तेल गर्म हो जाए। तब इसमें धीरे-धीरे आलू के कटलेट को डालकर बनाएं।

स्टेप 7

जब ये कुरकुरे हो जाए, तब आप इन्हें सॉस या चटनी के साथ बच्चों को खिलाएं।

आप बारिश के दिनों में इस आसान रेसिपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। खाने से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik