लोहड़ी पर ऐसे बनाएं गुड़ का हलवा


By Mahak Singh10, Jan 2023 08:12 PMjagran.com

गुड़ का हलवा

अगर आप भी लोहड़ी के मौके पर अपने मेहमानों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो गुड़ का हलवा सबसे अच्छा विकल्प होगा।

सामग्री

एक कप सूजी, एक कप गुड़ (पानी में भीगा), ढाई चम्मच घी, एक चुटकी केसर, आधा चम्मच इलायची पाउडर, 50 ग्राम कटा पिस्ता, 50 ग्राम कटे बादाम, चार चम्मच चीनी/ब्राउन शुगर।

विधि

सबसे पहले सूजी को 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर अलग रख दें, अब एक कड़ाही या पैन में घी गर्म करें और उसमें सूजी डालकर ब्राउन होने तक भूनें।

गुड़ का पानी

अब इसमें गुड़ का पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें, इस दौरान गैस को मध्यम आंच पर ही रखें।

पिस्ता, बादाम, केसर

अब इसमें चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और कुछ देर बाद इसमें पिस्ता, बादाम, केसर डालें, जब हलवा अच्छे से पक जाए तो इसमें इलायची पाउडर डाल दें।

ड्राई फ्रूट्स

अब इसे तब तक पकाते रहें जब तक कि हलवा गाढ़ा न हो जाए, आखिर में इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।