सांस संबंधी बीमारियों में नेबुलाइजर का इस्तेमाल आम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लगातार प्रयोग से कई गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं? आइए जानें इसके 7 बड़े नुकसान।
कुछ दवाओं के जरिए नेबुलाइजर का लगातार इस्तेमाल सिरदर्द, बेचैनी और नींद न आने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है।
लंबे समय तक नेबुलाइजर का उपयोग करने से मरीज धीरे-धीरे दवाओं पर ज्यादा निर्भर हो जाता है।
नेबुलाइजर को सही से साफ न करने पर बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
नेबुलाइजर को लगातार इस्तेमाल करने से गले और मुंह में सूखापन या जलन महसूस हो सकती है।
छोटे बच्चों में इसका बार-बार प्रयोग करने से उनके श्वसन तंत्र पर दबाव पड़ सकता है। साथ ही, यह बच्चों के लिए काफी हानिकारक है।
कुछ नेबुलाइजर दवाएं हार्ट रेट को असामान्य रूप से बढ़ा सकती हैं, जिससे हृदय रोगियों को खतरा हो सकता है।
नेबुलाइजर का लंबे समय तक प्रयोग करने से दवा का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
नेबुलाइजर सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva