हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, इंदिरा एकादशी का पर्व विशेष महत्व माना जाता है। हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष में इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाता है और यह व्रत बेहद शुभ माना जाता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करने से आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है। आइए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानें।
इंदिरा एकादशी के दिन जो जातक शिवलिंग पर शहद अर्पित करते हैं, तो इससे उनके घर में धन का आगमन हो सकता है और धन की तिजोरी भी भरी रहेगी।
जो लोग आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहता है। उन लोगों को इंदिरा एकादशी के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए। इससे जल्द काम हो जाएगा।
अगर इंदिरा एकादशी वाले दिन शिवलिंग पर सच्चे मन से शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं, तो इससे आपके जितने भी काम बिगड़ रहे हैं। उसके काम बन जाएंगे।
बिगड़े काम बनने के साथ-साथ आपके ऊपर शिव जी कृपा हो सकती है। इसके अलावा आपके घर में खुशहाली हो सकती है। वहीं, गृह क्लेश का खात्मा हो सकता है।
इंदिरा एकादशी के दिन शिवलिंग पर दही अर्पित करने का मतलब है कि आपकी किस्मत खुल सकती है। आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com