बारिश के मौसम में खाएं पहाड़ों जैसे Cheesy Noodles


By Akshara Verma24, Jun 2025 12:30 PMjagran.com

पहाड़ो जैसे चीजी नूडल्स

क्या आप बारिश के दिनों में शाम की चाय में कुछ स्वादिष्ट खाने के लिए ढूंढ रहे है, तो यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट है। आप पहाड़ो जैसे चीजी नूडल्स बनाकर बच्चों को खिला सकती हैं। आइए जानते हैं इन्हें बनाने की रेसिपी।

चीजी नूडल्स बनाने की सामग्री

बारिश में शाम की चाय के साथ चीजी नूडल्स बनाने के लिए आप 4 पैकेट नूडल, पानी, 2 बड़े चम्मच बटर, 1 प्याज, 1 टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच अदरक, थोड़ा सा नूडल्स मसाला, हरा धनिया, थोड़ी सी चीज और स्वादानुसार नमक लीजिए।

स्टेप 1

इन नूडल्स को बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई लीजिए। फिर, इसमें अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें।

स्टेप 2

जब यह हल्का भून जाए, तब इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च डालकर अच्छे से रोस्ट करें। फिर, इसमें मसाले और नमक डालकर उबालें।

स्टेप 3

जब पानी अच्छे से उबल जाए। तब इसमें नूडल्स डालकर और उबालें। 20 मिनट तक उबालने के बाद अब आप इसने मोजरेला चीज या चीज स्लाइस डालें।

स्टेप 4

सभी चीजें डालने के बाद कढ़ाई को धक दें। फिर, चीज को अच्छे से मेल्ट होने दें। ऐसा करने से आपके नूडल्स का टेस्ट दोगुना हो जाएगा।

स्टेप 5

जब आपको लगे कि चीज अच्छे से मेल्ट हो गई है। तब, इसमें हरा धनिया डालकर नूडल्स को अच्छे से सजाएं।

स्टेप 6

अब आप इसे चाय के साथ बच्चों को गर्म गर्म सर्व करें। साथ ही, पहाड़ों जैसे चीजी नूडल्स का मजा उठाएं।

चाय के साथ पहाड़ों जैसे चीजी नूडल्स का आनंद लेने के लिए इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। खाने से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik