घी सिर्फ खाने में नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। रात में चेहरे पर घी लगाने से त्वचा को ये लाभ मिलते हैं।
रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और सूखापन कम होता है। यह एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है।
बदलते मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में घी त्वचा को मुलायम बनाता है और रूखापन कम करता है।
अगर आप चेहरे के दाग-धब्बे से परेशान हैं, तो घी लगाने से हल्के दाग और धब्बे धीरे-धीरे कम हो सकते हैं।
रोजाना रात में घी लगाने से त्वचा में नेचुरल चमक और निखार आता है। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
घी में मौजूद विटामिन A और E झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, ये स्किन को जवां बनाए रखता है।
रात में स्किन पर घी लगाने से यह सोते समय पोषण और रिपेयर होता है। साथ ही, चेहरे को एक नेचुरल चमक देता है।
घी त्वचा की बाहरी परत को मजबूत करता है और इसे प्रदूषण और धूल से बचाता है। यह स्किन को धूप की हानिकारक किरणों से भी बचाव करता है।
हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए पहले थोड़ा लगाकर टेस्ट करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva