श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार इस साल 26 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं शिव-पार्वती की विधि विधान से पूजा और व्रत करती हैं।
हरियाली तीज का व्रत रखने से शिवजी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इसके चलते घर में खुशियों की बरसात होती है। धीरे-धीरे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें महिलाओं को हरियाली तीज पर भूल से भी नहीं करनी चाहिए। आइए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानें।
हरियाली तीज के व्रत के दौरान महिलाओं को कुछ भी खाना या पानी नहीं चाहिए। अगर आप फिर भी ऐसा करती हैं, तो इससे आपको व्रत का पूजा फल नहीं मिलेगा।
हरियाली तीज के व्रत के दौरान महिलाओं को काले या सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसकी बजाय हरे रंग के कपड़ों का चयन करें।
हरियाली तीज के दिन मां पार्वती की कथा और व्रत विधि पूरी श्रद्धा से करें। अगर आप इसे बीच में छोड़ देते हैं, तो इसे अशुभ माना जाता है।
हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो ऐसे में देवी-देवता नाराज हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप सोलह श्रृंगार करें।
तीज का दिन शांति और भक्ति का दिन है। इस दिन किसी से लड़ाई-झगड़ा, किसी पर गुस्सा और किसी से गलत व्यवहार न करें। इससे आपका व्रत सफल नहीं होगा।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com