पहलगाम हमले पर बंगाल विधानसभा में विशेष प्रस्ताव, किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
पश्चिम बंगाल विधानसभा में 10 जून को पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। स्पीकर बिमान बनर्जी ने बताया कि इस मुद्दे पर दो घंटे चर्चा होगी जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं। प्रस्ताव में सशस्त्र बलों की प्रशंसा की जाएगी और 22 अप्रैल के पहलगाम हमले की निंदा की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पहलगाम में आतंकी हमला और भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर बंगाल विधानसभा में 10 जून को विशेष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर दो घंटे तक चर्चा होगी। उस चर्चा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।
सशस्त्र बलों की तारीफ की जाएगी
प्रस्ताव में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हवाई हमलों के लिए सशस्त्र बलों की तारीफ की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष बिमान की ओर से प्रस्ताव में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की जाएगी।
बता दें कि इस हमले में बंगाल के दो पर्यटकों सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने कार्य मंत्रणा समिति की सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि प्रस्ताव के पाठ में 'आपरेशन ¨सदूर' शब्द का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।