कोलकाता: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे दमकलकर्मी
कोलकाता के बीबी गांगुली मार्ग पर एक फर्नीचर दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल की दस गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना मे ...और पढ़ें

अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जागरण संवाददाता, कोलकाता। मध्य कोलकाता के व्यस्त बीबी गांगुली मार्ग पर स्थित फर्नीचर की एक दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगी इस आग पर दमकल की दस गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और दमकलकर्मी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड की घटना के बाद दमकल कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बीबी गांगुली मार्ग पर यातायात सेवा को कुछ देर तक नियंत्रित रखा गया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। आग से फर्नीचर दुकान को व्यापक नुकसान होने की खबर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।