Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के अपमान से इतने आहत हो गए मां-बाप व भाई, फेसबुक लाइव आकर सामूहिक रूप से मौत को लगाया गले

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 06:00 PM (IST)

    मां पिता ने जीवन खत्म करने से पहले बेटी पर लगाए जा रहे आर्थिक अनियमितता के आरोपों को झूठा बताया। फफक फफक कर रोते हुए एक दूसरे के गले मिले फिर फंदे से झूल गए। मृतकों के नाम श्यामल नस्कर (63) रीता नस्कर (43) और अभिषेक नस्कर (25) हैं।

    Hero Image
    फेसबुक लाइव आकर सामूहिक रूप से मौत को लगाया गले

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बेटी के अपमान से आहत होकर बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बकखाली समुद्र तट पर एक ही परिवार के तीन जनों के फेसबुक लाइव आकर खुदकुशी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मां, पिता ने जीवन खत्म करने से पहले बेटी पर लगाए जा रहे आर्थिक अनियमितता के आरोपों को झूठा बताया। फफक फफक कर रोते हुए एक दूसरे के गले मिले फिर फंदे से झूल गए। मृतकों के नाम श्यामल नस्कर (63), रीता नस्कर (43) और अभिषेक नस्कर (25) हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी बेटी

    -मृत नस्कर परिवार की पुत्री पूनम दास डायमंड हार्बर के एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी। उस पर समूह से जुड़ी महिलाएं और ग्रामीण नौ लाख रुपये का हिसाब किताब नहीं दे पाने का आरोप लगा रहे थे। शनिवार को समूह से जुड़ी महिलाओं ने पूनम के परिवार के सामने ही उसे अपशब्द कहे। उसके माता-पिता से दुर्व्यवहार किया। जिसकी शनिवार की शाम को ही थाने में शिकायत भी की गई थी। रविवार को बेटी पूनम को छोड़कर पूरा परिवार बकखाली समुद्र तट पर गया। जहां उसके माता-पिता तथा भाई ने फेसबुक लाइव किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूनम का कोई हाथ नहीं है। बैंक अधिकारी व समूह से जुड़े बड़े लोगों का हाथ है।

    बेटी-दामाद से पूछताछ, पांच महिलाएं गिरफ्तार

    -पुलिस इस मामले में मृत नस्कर परिवार की पुत्री पूनम दास व उसके पति मिथुन दास से पूछताछ कर रही है। वहीं शनिवार की शाम हुई घटना के मामले में समूह से जुड़ी पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। इधर, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के मुताबिक समूह के आर्थिक मामले पूनम ही देखती थी। वह महीनों से साढ़े नौ लाख रुपये का हिसाब किताब नहीं दे पा रही थी। बैंक से चार लाख रुपये का तकादा हो रहा था। पूनम से पैसे मांगे गए तो वह मायके चली गई। पता नहीं वहां उसने परिवार से क्या कहा। जिसके कारण सब ने खुदकुशी कर ली।