Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़ी 61 साल पुरानी फुटेज, 1 लाख 37 हजार डॉलर में हुई नीलाम

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Mon, 30 Sep 2024 06:37 PM (IST)

    John F. Kennedy अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के हत्या के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जान से जुड़ी एक फुटेज अमेरिका में 137500 डॉलर में नीलाम हुई है। उस वक्त एक शख्स ने इन तस्वीरों को रिकॉर्ड कर लिया था और अपने पास रखा था। अब उनकी नीलामी की गई है। फुटेज खरीदने वाले शख्स ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है। पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

    Hero Image
    22 नवंबर, 1963 को रिकॉर्ड की गई थीं नीलाम की गई फुटेज। (File Image)

    एपी, डलास। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के हत्या के बाद की एक फुटेज 137,500 अमेरिकी डॉलर में बिकी है। ये फुटेज तब की हैं, जब गोली लगने के बाद उन्हें घायल अवस्था में गाड़ियों के काफिले के साथ डलास फ्रीवे पर अस्पताल की ओर तेजी से ले जाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एपी के अनुसार 8 मिमी रंगीन होम फिल्म को बोस्टन में आरआर नीलामी ने पेश किया था। नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा है कि खरीदार ने अपना नाम न बताने की इच्छा जताई है। जानकारी के अनुसार यह फिल्म डेल कारपेंटर सीनियर नाम के व्यक्ति के परिवार के पास है, जिसने इसे 22 नवंबर, 1963 को रिकॉर्ड किया था।

    काफिले की फुटेज कैमरे में हुईं कैद 

    फुटेज में राष्ट्रपति और प्रथम महिला जैकलीन कैनेडी को ले जा रही लिमोसिन के साथ चल रहे काफिले के अन्य वाहनों को लेमन एवेन्यू से शहर की ओर जाते हुए वीडियो को कैद किया गया है। फिल्म में कैनेडी को गोली लगने के बाद की कहानी दिखाई गई है।

    नीलामी कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंगस्टन ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि फिल्म तात्कालिकता और दिल टूटने की एक मनोरंजक भावना प्रदान करती है। कारपेंटर के पोते, जेम्स गेट्स ने कहा कि उनके परिवार में यह बात जानी जाती थी कि उनके दादा के पास उस दिन की फिल्म थी, लेकिन इस बारे में अक्सर बात नहीं की जाती थी।

    सार्वजनिक नहीं किया गया है वीडियो

    गेट्स ने कहा कि जब परिवार की अन्य फिल्मों के साथ संग्रहित यह फिल्म आखिरकार उन्हें दी गई, तो उन्हें यकीन नहीं था कि उनके दादा, जिनकी मृत्यु 1991 में 77 वर्ष की आयु में हुई थी, ने वास्तव में क्या कैप्चर किया था। 2010 के आसपास अपने बेडरूम की दीवार पर इसे प्रोजेक्ट करते हुए, गेट्स पहले तो लेमन एवेन्यू के फुटेज से निराश हो गए, लेकिन फिर, I-35 के फुटेज उनकी आंखों के सामने चले गए। उन्होंने कहा, 'यह चौंकाने वाला था।' नीलामी कंपनी ने फिल्म के उस हिस्से से स्थिर तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें I-35 पर दौड़ दिखाई गई है, लेकिन वह उस हिस्से का वीडियो सार्वजनिक रूप से जारी नहीं कर रहा है।