अमेरिका में 70 साल के बुजुर्ग सिख की बेरहमी से पिटाई, टूटी चेहरे की हड्डियां; हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग पर गोल्फ क्लब से हमला हुआ जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के चेहरे की हड्डियां टूट गई हैं और दिमाग में रक्तस्राव हो रहा है। गुरुद्वारे के पास सैर करते समय अज्ञात हमलावर ने उन पर हमला किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में हमलावरों के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में टाइम्स स्क्वायर में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब लॉस एजिल्स 70 साल के बुजुर्ग सिख पर गोल्फ क्लब से हमला किया गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पीड़ित के चेहरे की हड्डियां टूट गई हैं और दिमाग में रक्तस्राव हो रहा है। उनके भाई के मुताबिक, उनकी तीन सर्जरी हो चुकी हैं। लॉस एंजिल्स में सिख समुदाय ने इस हमले की निंदा की है और इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।
गुरुद्वारे के पास हुआ सिख पर हमला
हमले के बाद बनाए गए एक वीडियो में सिंह को खून से लथपथ फुटपाथ पर बैठे हुए दिखाया गया है और उनके पैरों के पास वह गोल्फ क्लब पड़ा हुआ है जिससे उन पर हमला किया गया था। पिछले सोमवार को लॉस एंजिल्स में एक गुरुद्वारे के पास हरपाल सिंह जब अपनी सैर पर थे, तब एक अज्ञात संदिग्ध ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावर अभी भी फरार
उनके भाई गुरदयाल सिंह रंधावा ने बताया कि हरपाल सिंह पूरी तरह से बेहोश थे। फॉक्स 11 लॉस एंजिल्स के अनुसार, रंधावा ने कहा, "वह पूरी तरह से बेहोश हैं; उन्हें बेहोशी की हालत में रखा गया है।" अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांचकर्ताओं का कहना है कि वे इस हमले को हेट क्राइम के रूप में नहीं देख रहे हैं।
चश्मदीदों ने लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अधिकारियों को बताया कि संदिग्ध शख्स लगभग 50 वर्ष का था। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति हमले के समय बाइक चला रहा था।
ये भी पढ़ें: Video: 'मैं प्लेन को बम से उड़ा दूंगा, अल्लाह हू अकबर...', बीच हवा में चिल्लाने लगा शख्स; यात्रियों में मचा हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।