Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles: आसमान से दिख रहे लॉस एंजेलिस के जलने के निशान, नई तस्वीरें बता रहीं कितना भयानक था आग का मंजर

    By Agency Edited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 01:53 PM (IST)

    लॉस एंजेलिस में जनवरी की शुरुआत में लगी भीषण आग ने पूरे शहर को बर्बाद कर दिया है। हेलिकॉप्टर से ली गई तस्वीरों में सिर्फ घरों के मलबे जले हुए पेड़ दिखाई दे रहे हैं। इस बीच लॉस एंजेलिस के ह्यूजेस में एक बार फिर आग लग गई है। जिसके कारण करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के घरों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    Los Angeles में लगी भयंकर आग का एरियल व्यू (फोटो-Reuters)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन डी.सी। लॉस एंजेलिस में लगी आग ने तबाही की ऐसी तस्वीर पेश की है, जिससे दुनिया हैरान है। बेकाबू लपटों और धुएं के गुबार ने न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया बल्कि हजारों लोगों को बेघर कर दिया। लॉस एंजेलिस से आई आसमानी तस्वीरें बता रहीं कि आग कितनी भयानक थी। जहां देखो वहां जलने के निशान दिख रहे हैं। भीषण आग ने पूरे शहर को मलबे में बदल दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर शो से ली गई तस्वीरों में एक बाद एक राख के भूरे-भूरे रंग के ब्लॉक्स दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में अब सिर्फ घरों, रेस्तरां और दुकानों के कंकाल के अवशेष दिखाई दे रहे हैं। अभी तक 12,300 से ज्यादा भवन जलकर राख में तब्दील हो गए हैं, 150 अरब डॉलर से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा है। लॉस एंजेलिस के पैलिसेड्स इलाके में आग से सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है।

    Photo: Reuters

    7 जनवरी को भड़की थी आग, अब तक नहीं बुझ सकी

    कैलिफोर्निया अग्निशमन विभाग के अनुसार, 7 जनवरी को लगी आग ने वॉशिंगटन डीसी के आकार के लगभग एक क्षेत्र को जला दिया है। दक्षिणी कैलिफोर्निया में सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक, इस आग ने कम से कम 28 लोगों की जान ले ली है और लगभग 16,000 संरचनाओं को क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया है।

    पश्चिम में अपस्केल पैसिफिक पैलिसेड्स और मालिबू में हुए भयावह विनाश ने अधिकांश सुर्खियां बटोरीं, जबकि पूर्व में अल्ताडेना को इससे भी अधिक नुकसान हुआ है।

    हेलिकॉप्टर से ली गई बर्बाद हुए इलाकों की तस्वीरें

    आग से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों की तस्वीरें, हेलिकॉप्टर से ली गई हैं, जिसमें अल्ताडेना में पत्थर की कुछ चिमनियां और पेड़ दिखाई दे रहे हैं, जो ईस्टन आग का सबसे ज्यादा खतरा झेलने वाला शहर है।

    आसमान से कई बैकयार्ड के स्विमिंग पूल, जली हुई कारें और जले हुए घर दिखाई दे रहे हैं।

    पश्चिम में, पैलिसेड्स फायर ने पहाड़ी पर एक निशान बना दिया है, जहां अपस्केल एन्क्लेव से प्रशांत महासागर का पोस्टकार्ड-परफेक्ट नजारा दिखाई दे रहा है।

    Photo: Reuters

    भयंकर सूखे और सांता एना की तेज हवाओं के कारण लगी आग ने लॉस एंजेलिस की सूखी पहाड़ियों को जलाकर राख कर दिया, जिससे एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से लगातार आग की लपटें उठ रही हैं।

    रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार तक ईस्टन की आग पर 91 प्रतिशत काबू पा लिया गया था और पैलिसेड्स की आग पर सिर्फ 68 प्रतिशत काबू पाया गया था।

    फिर से भड़क उठी आग

    Photo: Reuters

    लेकिन जब अग्निशमन कर्मी पिछली दो आग पर काबू पाने में व्यस्त थे, तो लॉस एंजेलिस के उत्तर में ह्यूजेस में एक नई आग से धुएं का गुबार उठने लगा। नई आग तेजी से 9,400 एकड़ (38 वर्ग किमी) तक फैल गई, जिसके कारण बुधवार को 50 हजार से अधिक लोगों को उनके घर खाली करने के आदेश देने पड़े।

    यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तेज हवाएं और कम आर्द्रता के कारण आग के तेजी से फैलने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- लॉस एंजेलिस के जंगलों में फिर भड़की आग, 50 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश; शहर की तरफ बढ़ रहा खतरा