Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आसिम मुनीर का बयान लादेन जैसा', पूर्व US अधिकारी बोले- पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करो

    पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के परमाणु वाले बयान की आलोचना की है। रुबिन ने कहा कि मुनीर अमेरिका की धरती से धमकी भरी टिप्पणियां कर रहे हैं जो एक दुष्ट देश की तरह व्यवहार करने जैसा है। मुनीर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान खत्म हो गया तो वो आधी दुनिया को नष्ट कर देगा।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    'आसिम मुनीर का बयान लादेन जैसा', पूर्व US अधिकारी (फोटो- फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइलक रुबिन ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की ओर से दिए गए परमाणु वाले बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह वो अमेरिका की धरती से धमकी भरी टिप्पणियां कर रहे हैं, वो एक दुष्ट देश की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबिन की टिप्पणी मुनीर के उस हालिया बयान के बाद आई है जिसमें पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर पाकिस्तान खत्म हो गया तो वो आधी दुनिया को अपने साथ नष्ट कर देगा।

    आसिम मुनीर का बयान लादेन जैसा- माइलक रुबिन

    पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और उन्होंने सेना प्रमुख की बयानबाजी की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और ओसामा बिन लादेन द्वारा पहले दिए गए बयानों से की।

    पाकिस्तान कई लोगों के मन में यह सवाल उठा रहा है कि क्या वह एक राष्ट्र होने की जिम्मेदारियां निभा सकता है। फील्ड मार्शल की बयानबाजी इस्लामिक स्टेट से सुनी गई बातों की याद दिलाती है।

    रुबिन ने कहा

    पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करो- माइलक रुबिन

    रुबिन ने तत्काल कूटनीतिक एक्शन की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान का एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छिनना चाहिए और उसे आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जनरल मुनीर को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाना चाहिए और उनके अमेरिकी वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा मुनीर को तुरंत अमेरिका से बाहर निकाल देना चाहिए।

    रुबिन ने कहा, "आसिम मुनीर द्वारा ये टिप्पणियां करने के 30 मिनट के भीतर ही उन्हें बाहर निकाल दिया जाना चाहिए था"

    आसिम मुनीर सूट पहने हुए ओसामा बिन लादेन - रुबिन

    रुबिन ने एक बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, "पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर सूट पहने हुए ओसामा बिन लादेन हैं।"

    उन्होंने कहा कि वह समय आ गया है कि जब अमेरिका पाकिस्तान में उसके परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर ने अपने ही पीएम को 'उल्लू' बनाया! चीनी सेना की तस्वीर को भारत की बताकर किया गिफ्ट