Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी को उन्हें दो बार शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करना चाहिए', पूर्व अमेरिकी एनएसए का ट्रंप पर तंज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:56 AM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप पर भारत को बेवजह नाराज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की गलत नीतियों की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।

    Hero Image
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप पर भारत को  बेवजह नाराज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की गलत नीतियों की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। बोल्टन ने बताया कि चीन रूसी तेल भी खरीदता है, लेकिन अमेरिका ने चीन पर टैरिफ नहीं लगाया।

    'अमेरिकी ने की बहुत बड़ी गलती'

    बोल्टन ने चेतावनी दी कि टैरिफ के असर को ठीक करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, "जब आप इतनी बड़ी गलती करते हैं, जैसी व्हाइट हाउस ने पिछले 30 दिनों में भारत के साथ की है, तो भरोसा और विश्वास बहाल करने में काफी समय लगता है।"

    बोल्टन ने पीएम मोदी को क्या दी सलाह?

    बोल्टन ने पाकिस्तान का ज़िक्र करके ट्रंप पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार और सेना प्रमुख असीम मुनीर, ट्रंप से निपटने का बेहतर तरीका ढूंढ रहे हैं।  उन्होंने आगे कहा,"प्रधानमंत्री मोदी को मेरा बस यही सुझाव है कि वे ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दो बार नामांकित करने की पेशकश कर सकते हैं।"

    बता दें कि इसी साल जून में पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष में ट्रंप के "निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप" के लिए 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से उनके नाम की सिफारिश करेगा।

    यह भी पढ़ें- बढ़ रही हैं भारत-चीन की नजदीकियां, अब क्या करेंगे ट्रंप? PM मोदी के दौरे से पहले डोभाल और वांग यी की सीक्रेट मीटिंग