Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'US के खिलाफ साजिश, पुतिन और किम को शुभकामनाएं देना'; चिनफिंग के लिए ट्रंप का पोस्ट

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:41 AM (IST)

    चीन के विक्ट्री डे परेड में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन शामिल हुए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बिना नाम लिए ट्रंप पर निशाना साधा कि वे किसी के धौंस से नहीं डरते। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन को अमेरिका के समर्थन की याद दिलाई और पुतिन और किम जोंग उन के साथ मिलकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    चीन की विक्ट्री परेड विश्व युद्ध-II में जापान की हार की 80वीं सालगिरह के मौके पर हुई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के विक्ट्री डे परेड (China Victory Day Parade 2025) में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मौजूद रहे।

    इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (XI Jinping) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा कि हम किसी के धौंस दिखाने से नहीं डरते हैं। यह परेड विश्व युद्ध-II में जापान की हार की 80वीं सालगिरह के मौके पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप सब रच रहे षड्यंत्र'

    इस बीच ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल से एक पोस्ट कर लिखा, "सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस अपार समर्थन और खून का जिक्र करेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन को एक बेहद अमित्र विदेशी आक्रमणकारी से आजादी दिलाने में दिया था।"

    ट्रंप ने लिखा, "चीन की विजय और गौरव के लिए कई अमेरिकी शहीद हुए। मुझे उम्मीद है कि उन्हें उनके साहस और बलिदान के लिए उचित सम्मान और याद किया जाएगा। राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के अद्भुत लोगों के लिए यह एक महान और स्थायी उत्सव का दिन हो। कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें: 'नोबेल की चाहत में भारत से रिश्ते बिगाड़ रहे', अमेरिकी सांसद ने ट्रंप को दिखाया आईना

    comedy show banner
    comedy show banner