चीनी हैकर्स ने चुराया करोड़ों अमेरिकियों का डेटा, राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस भी लपेटे में
चीन ने अमेरिका पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला किया जिसमें 80 से अधिक देश प्रभावित हुए। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इस साइबर अटैक में लगभग हर अमेरिकी नागरिक की जानकारी चुराई गई जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हैं। जांच में पता चला कि चीन सरकार द्वारा प्रायोजित साल्ट टाइफून हैकिंग ग्रुप ने यह किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका पर चीन ने अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला किया है। इस साइबर हमले 80 से ज्यादा देशों को निशाना बनाया गया था। अमेरिकी अधिकारियों ने करीब 1 साल तक इसकी जांच की और अब जाकर इसकी पुष्टि हुई है। ये साइबर अटैक इतना व्यापक था कि लगभग हर अमेरिकी की जानकारी चुरा ली गई।
इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भी जानकारी चुरा ली गई है। जांच में सामने आया है कि चीन की सरकार द्वारा प्रायोजित साल्ट टाइफून नाम के इस हैकिंग ग्रुप ने प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के सिस्टम को हैक कर लिया और इससे उन्हें लोगों के नेटवर्क तक पहुंच मिल गई।
चीन की खुफिया एजेंसी उठा सकती है फायदा
अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चीन की खुफिया एजेंसी इस डेटा का फायदा उठा सकती है और राजनेताओं, जासूसों और एक्टिविस्ट को ट्रैक कर सकती है। बताया जा रहा है कि ये हमला पिछले साल अक्टूबर में किया गया था, जब डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंट कैंडिडेट थे।
मामले की जांच करने वाली एफबीआई की पूर्व अधिकारी सिंथिया कैसर ने कहा कि यह साइबर अटैक इतना व्यापक था कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी अमेरिकी इससे बच पाया होगा। इसे अब तक के साइबर अटैक में से सबसे बड़ा माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स ने इसे चीन की साइबर क्षमताओं का संकेत बताया है।
इस साइबर अटैक के तार चीन के 3 टेक फर्म से जुड़े हैं। ये फर्म चीन की सेना और खुफिया एजेंसियों के लिए काम करते हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि हैकर्स लोगों के फोन कॉल सुनने, टेक्स्ट पढ़ने और डिवाइस पर स्टोर फाइल हासिल करने में सक्षम थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।