Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में दिव्यांग महिला को इमिग्रेशन एजेंटों ने कार से खींचकर हिरासत में लिया, मचा बवाल 

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 11:38 PM (IST)

    मिनियापोलिस में इमिग्रेशन एजेंटों ने एक दिव्यांग अमेरिकी महिला, आलिया रहमान को उसकी कार से खींचकर हिरासत में ले लिया। डॉक्टर के पास जा रही रहमान ने बत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मिनियापोलिस में विरोध प्रदर्शन। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनियापोलिस में इमिग्रेशन एजेंटों की कार्रवाई जारी है। डॉक्टर के पास जा रही एक अमेरिकी दिव्यांग नागरिक को उसके वाहन से खींचकर इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। इसका वीडियो प्रसारित हो रहा है।

    वकील के अनुसार, आलिया रहमान ने कहा कि वह ट्रामैटिक ब्रेन इंजरी सेंटर में नियमित अपाइंटमेंट के लिए जा रही थी। एक चौराहे पर मास्क पहने इमिग्रेशन एजेंट ने उसके कार की यात्री साइड वाली विंडो तोड़ा, दूसरे ने सीट बेल्ट काटे और उसे बाहर खींच लिया। फिर कई गार्ड उसे उसके हाथों और पैरों से पकड़कर आईसीई वाहन की ओर ले गए।

    'मैं दिव्यांग हूं'

    जब अधिकारियों ने उसके हाथों को उसकी पीठ के पीछे खींचा तो रहमान चिल्लाई, “मैं दिव्यांग हूं।'' आलिया ने बताया कि उन्हें एक हिरासत केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सा देखभाल से वंचित रखा गया और वे बेहोश हो गईं। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने इसका खंडन किया।

    'की थी उकसाने वाली कार्रवाई'

    उन्होंने कहा कि रहमान ने उकसाने वाली कार्रवाई की थी। उसने एक अधिकारी के आदेशों को अनदेखा किया। उसे छह अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया। विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या आलिया रहमान पर कोई आरोप लगाया गया था या उसके उस दावे पर जवाब नहीं दिया कि उसे चिकित्सा उपचार से वंचित किया गया।

    यह भी पढ़ें: 'कर दूंगा विद्रोह अधिनियम लागू', मिनेसोटा में प्रदर्शन कर रही जनता को ट्रंप ने दी सेना भेजने की धमकी